तलाक की खबरों के बीच गोविंदा का आया बयान..जानें अरबपति स्टार के पास कितनी दौलत
एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की उड़ी खबरों के बीच एक्टर का बड़ा बयान है. गोविंदा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि वह फिर से फिल्मों में वापसी करना चाहते हैं.
Govinda And Sunit Divorce And Their Networth: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की उड़ी खबरों के बीच एक्टर का बड़ा बयान है. गोविंदा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि वह फिर से फिल्मों में वापसी करना चाहते हैं. उनका फोकस इस समय केवल बिजनेस पर है, वहीं, उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने ईटाइम्स से बताया कि कुछ पारिवारिक सदस्यों की टिप्पणियों की वजह से भी उनके रिश्ते में तनाव आया है. इसके अलावा कुछ नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं इस अरबपति स्टार की नेट वर्थ कितनी है.
गोविंदा की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा की कुल संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपये यानी 18 मिलियन डॉलर की है. उनकी कमाई कई सोर्स से होती है, जिसमें फिल्में, ब्रांड विज्ञापन और रियल एस्टेट निवेश शामिल हैं. वह कई TV शोज में भी नजर आते हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता बनी हुई है.
गोविंदा की सालाना कमाई
‘हीरो नंबर 1’ के नाम से फेमस गोविंदा सालाना करीब 12 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी कमाई का बड़ा सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है, जहां वे एक डील के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. साथ ही फिल्मों में एक्टिंग के लिए वह हर प्रोजेक्ट पर 5 से 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
गोविंदा की प्रॉपर्टी
मुंबई में गोविंदा के पास कई प्रॉपर्टीज हैं. उनके दो खूबसूरत घर हैं एक जुहू के केडिया पार्क में और दूसरा मड आइलैंड में है जो काफी फेमस है. इन संपत्तियों की कुल कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, उन्होंने कई रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट किया है.
गोविंदा का कार कलेक्शन
गोविंदा को गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके पास हुंडई क्रेटा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज C220D और मर्सिडीज बेंज GLC जैसी लग्जरी कारें हैं.
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर बैंक बंद है या खुला? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट