GST Council Meet: पानी की बोतल, इंश्योरेंस से लेकर Zomato-Swiggy का खाना, जानें क्या हो सकता है महंगा और सस्ता?
राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली 55वीं GST काउंसिल मीटिंग में इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स कटौती, सिन टैक्स जैसे कई बदलावों को लेकर चर्चा हो सकती है. स्पैनिंग इंश्योरेंस के रेट में एडजस्टमेंट से लेकर, लग्जरी आइटम्स, एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) जैसे प्रस्तावों पर चर्चा करने की भी जताई जा रही है.
GST Council Meeting: GST काउंसिल की 55वीं बैठक शनिवार, 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली है. इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. मीटिंग के बाद होने वाले फैसले की घोषणा शनिवार को ही शाम तक हो सकती है. इस बार काउंसिल इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स कटौती, सिन टैक्स जैसे कई बदलावों को लेकर चर्चा तेज है. लग्जरी आइटम्स, एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) जैसे प्रस्तावों पर चर्चा करने की भी उम्मीद है. बैठक में आज जिन विषयों पर निर्णय लिए जा सकते हैं हमने उनमें से कुछ की सूची बनाई है.
इनपर लिया जा सकता है निर्णय
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस
काउंसिल में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले टैक्स को लेकर राहत मिल सकती है. इसमें कई सिफारिशें शामिल हैं जैसे- टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के प्रीमियम पर GST से छूट, सीनियर सिटीजन की ओर से भुगतान किए जाने वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST माफ, 5 लाख से अधिक कवर वाले पॉलिसियों के प्रीमियम पर 18 फीसदी GST दर बरकरार रखी जाए.
खाना हो सकता है सस्ता!
GST काउंसिल की बैठक में Zomato और Swiggy जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के लिए जीएसटी दर को भी कम किया जा सकता है जिससे ग्राहकों का मंगाया हुआ खाना सस्ता हो सकता है. यानी मौजूदा 18 फीसदी (जिसमें इनपुट टैक्स क्रेडिट भी होता है) से घटाकर 5 फीसदी (बगैर इनपुट क्रेडिट टैक्स) करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है.
लग्जरी और सिन गुड्स
अधिकारियों के ग्रुप (GoM) ने GST रेट रेशनलाइजेशन को लेकर लग्जरी और सिन गुड्स में वृद्धि करने के लिए भी प्रस्ताव दिया है. अगर इस पर मोहर लगती है तब-
- लग्जरी रिस्ट वॉच जिसकी कीमत 25,000 रुपये से अधिक है, उन पर लगने वाली GST को 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 कर दिया जाएगा.
- प्रीमियम फुटवियर जिसकी कीमत 15,000 से अधिक है, उनके GST को भी 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया जाएगा.
रेडीमेड गारमेंट्स पर लगने वाले GST पर भी प्रस्तावित-
- 1,500 रुपये तक पर 5 फीसदी जीएसटी
- 1,500 से 10,000 रुपये तक पर 18 फीसदी जीएसटी
- 10,000 रुपये से ऊपर पर 28 फीसदी जीएसटी
- इसके अलावा सिन गुड्स के लिए अलग से टैक्स स्लैब जुड़ सकता है जिसे 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया जाए. इसमें सिगरेट, तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
टैक्स में कटौती
सभी के अलावा ग्राहकों को राहत देने के लिए कई चीजों पर टैक्स में कटौती की भी योजना बनाई गई है. इसमें-
- पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर पर (20 लीटर या उससे अधिक) पर लगने वाले जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी होगा.
- 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया.
- एविएशन टरबाइन फ्यूल को जीएसटी के अंतर्गत शामिल करने की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया जा सकता है.