Policybazaar के दफ्तर की GST अधिकारियों ने ली तलाशी, जानें क्या है पूरा मामला

फिनटेक कंपनी Policybazaar के दफ्तर की GST अधिकारियों ने तलाशी ली है. कंपनी ने खुद यह जानकारी दी है. पॉलिसी बाजार असल में लिस्टेड कंपनी PB Fintech Ltd की सब्सिडियरी है. सेबी के LODR नियमों के तहत पीबी फिनटेक ने बुधवार को रेड की जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह तलाशी कुछ वेंडर्स के बारे में थी. Image Credit: Money9

ग्रुरुग्राम स्थिति फिनटेक कंपनी पॅालिसी बाजार के दफ्तर में मंगलवार 13 जनवरी को GST अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया. पॉलिसी बाजार असल में PB Fintech Ltd की सब्सिडियरी है. शेयर बाजार में लिस्टेड होने के चलते पीबी फिनटेक ने बुधवार को सेबी के लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट (LODR) नियमों के तहत खुद इसकी जानकारी दी है. पीबी फिनटेक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, गुरुग्राम ने पीबी फिनटेक लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पॉलिसी बाजार के दफ्तार का दौरा किया और 13 जनवरी, 2025 को वहां तलाशी ली गई.

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया है कि GST की यह कार्रवाई ऐसे वेंडर्स से जुड़ी है, जो पॉलिसी बाजार के ऑफलाइन इंश्योरेंस बिजनेस PB Partners के साथ काम काम करते हैं. पीबी फिनटेक के दो प्रमुख कारोबार हैं. इंश्योरेंस डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार और क्रेडिट डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म पैसाबाजार. PB Partners असल में पॉलिसी बाजार का ऑफलाइन इंश्योरेंस डिस्ट्रिब्यूशन व्यवसाय है. इसके लगभग 250,000 एजेंट हैं, जो पॉलिसी बाजार के जरिये अपने ग्राहकों को बीमा पॉलिसियां बेचते हैं.

कंपनी के वित्ती प्रदर्शन पर असर नहीं

इसके साथ ही कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि GST अधिकारियों ने कुछ वेंडर्स के बारे में पूछताछ भी की है. कंपनी ने जीएसटी अधिकारियों की तरफ से मांगी गई सभी जानकारियां दे दी गई हैं. इसके साथ ही भविष्य में विभाग की तरफ से मांगी जाने वाली कोई भी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह भी बताया है कि GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय की इस कार्रवाई से कंपनी के वित्तीय संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

शेयर प्राइस पर असर

पीबी फिनटेक का शेयर प्राइस बुधवार को 1.67% के उछाल के साथ 1,773 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, इंश्योरेंस सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों की तरह ही पिछले दिनों में कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट आई है. पिछले एक महीने में इसके शेयर प्राइस में करीब 15.92% की गिरावट हो चुकी है. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी साल 2021 में बाजार में लिस्ट हुई है.

यह भी पढ़ें : कुंभ में नहाने पर कमाई का 10 फीसदी से ज्यादा टैक्स! अंग्रेजों के लिए हिंदू बन गए थे ‘कैश काउ’