GST Return की डेडलाइन बढ़ी, अब मासिक रिटर्न के लिए 13 और तिमाही के लिए 15 जनवरी लास्ट डेट
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने शुक्रवार को बताया कि जीएसटी रिटर्न भुगतान की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. अब मंथली रिटर्न 13 जनवरी और क्वार्टरली रिटर्न के लिए 15 जनवरी आखिरी तारीख हैं.
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने शुक्रवार को जीएसटी रिटर्न भुगतान की आखिरी तारीख बदलने की जानकारी दी. CBIC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी रिटर्न की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. अब मंथली रिटर्न के लिए लास्ट डेट 13 जनवरी और क्वार्टरली रिटर्न के लिए 15 जनवरी आखिरी तारीख होगी.
मासिक रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए जीएसटीआर-1 दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी थी और तिमाही करदाताओं के लिए यह 13 जनवरी तय थी. लेकिन, बहुत से कारोबारियों को GST पोर्टल में तकनीकी खामी के चलते रिटर्न भरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बहुत से कारोबारियों ने सोशल मीडिया के जरिये इस मामले को वित्त मंत्रालय और सीबीआईसी के सामने उठाया इसके बाद बोर्ड ने यह राहत दी है.
CBIC ने अपने पोस्ट में कहा, ” तकनीकी गड़बड़ियों के कारण समय पर अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाने वाले करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए दिसंबर 2024 की कर अवधि के लिए जीएसटीआर-1 फॉर्म दाखिल करने की समय सीमा 13 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, क्यूआरएमपी योजना के तहत कर का भुगतान करने का विकल्प चुनने वाले करदाताओं के लिए अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 की कर अवधि के लिए जीएसटीआर-1 फॉर्म दाखिल करने की समय सीमा 15 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है.
GSTR-3B के लिए भी बढ़ी समय सीमा
इसके साथ ही तिमाही आधार पर जीएसटी का भुगतान करने वाले करदाताओं के लिए लिए भी भुगतान की लास्ट डेट को बढ़ाकर 24 जनवरी और 26 जनवरी कर दिया गया है. यह अलग-अलग राज्यों में रजिस्टर्ड बिजनेस के लिए अलग-अलग है.
GST Network ने भी दी जानकारी
इससे पहले दिन में जीएसटी नेटवर्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसने सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ियों की जानकारी सीबीआईसी को दी गई है. इसके साथ ही जीएसटीआर-1 दाखिल करने की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया है.
किन राज्यों के लिए कौनसी तारीख
CBIC की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि GSTR-3B के तहत किन राज्यों के लिए कौन-कौनसी तारीख लागू होगी. मसलन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के लिए लास्ट डेट 24 जनवरी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, जैसे राज्यों के लिए यह तारीख 26 जनवरी है.