मालिक हो तो ऐसा, गिफ्ट में दी XUV700,नेक्सॉन, हाई क्रॉस, गोल्ड और न जाने क्या क्या..

कर्मचारियों की मेहनत की सराहना के लिए वैसे तो सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी सवाजी ढोलकिया तो शुरू से ही मशहूर है. मगर इस बार कर्मचारियों को लग्‍जरी गिफ्टों की सौगात गुजरात के एक ज्‍वेलरी कंपनी के कारोबारी ने दिया है. उन्‍होंने लग्‍जरी कारें समेत सोने की चीजें बांटी हैं.

केके ज्‍वेल्स के मालिक ने कर्मचारियों को बांटे महंगे तोहफे Image Credit: money9

Gujrat jewelry owner gifts luxury items: सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने के लिए मशहूर हैं. वो दिवाली पर अपने स्‍टाफ को कार और फ्लैट से लेकर महंगी ज्‍वेलरी तक बांटते हैं. मगर ऐसा ही कुछ इस बार गुजरात के एक और ज्‍वेलरी कंपनी के मालिक ने किया है. उन्‍होंने भी ढोलकिया की राह पर चलते हुए कर्मचारियों को महंगे तोहफे की सौगात दी है. दिलचस्‍प बात यह है कि उन्‍होंने दिवाली से पहले ही अपने मेहनती और वफादार कर्मचारियों को महिंद्रा XUV700, टाटा नेक्सन, हुंडई एक्सटर समेत कई कारें बांटी हैं. इतना ही नहीं उन्‍होंने अपने स्‍टाफ को सैमसंग फोल्ड 5 स्मार्टफोन और प्‍योर गोल्‍ड बार जैसी कई महंगी चीजें भी बांटी हैं.

कारोबारी के अपने कर्मचारियों को महंगे तोहफे बांटने का ये वीडियो CNBC-TV18 ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक शेयर किया है. वीडियो के मुताबिक कर्मचारियों को ये गिफ्ट गुजरात की मशहूर ज्वेलरी कंपनी KK ज्वेल्स ने दिया है. इस वीडियो में देखने को मिलता है कि एक कर्मचारी अपनी नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ शॉप पर पहुंचता है और उसे सामने पार्क करता है. यह कार उसे हाल ही में उसकी कंपनी के मालिक ने बतौर तोहफे में दी थी. आगे वीडियो में सड़क पर कई और कारें दिखाई देती हैं, जैसे टाटा नेक्सन, हुंडई एक्सटर, ग्रैंड i10 निओस और महिंद्रा XUV700 भी दिखाई देती है.

कर्मचारियों ने जताई खुशी

कंपनी मालिक से मिले इन लग्‍जरी तोहफों से कर्मचारियों में खुशी की लहर है. एक कर्मचारी जिसे गिफ्ट में सैमसंग फोल्ड 5 मिला उसने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि उन्‍हें इस कंपनी में काम करना बहुत पसंद है. यह गिफ्ट उनकी मेहनत का सम्मान है. वहीं एक अन्‍य कर्मचारी ने बताया कि उन्‍हें गोल्‍ड बार मिला है. अन्‍य कर्मचारी ने अपने टोयोटा इनोवा दिखाते हुए कहा कि वे पिछले 10 साल से इस कंपनी का हिस्‍सा हैं. कंपनी के मालिक उन्‍हें एक परिवार की तरह मानते हैं. ज्‍वेलरी शॉप के मालिक ने हुंडई एक्सटर, टाटा नेक्सन, मारुति XL6, हुंडई वेन्यू, 3 महिंद्रा XUV700, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, मारुति सुजुकी अर्टिगा, ब्रेजा और 2 हुंडई ग्रैंड i10 निओस हैचबैक जैसी कारें भी बांटी. कंपनी ने कई कर्मचारियों को लाइन में दिखीं छुट्टियों के पैकेज भी दिए. इस कंपनी का सालाना टर्नओवर 200 करोड़ रुपये है.

चेन्‍नई के कारोबारी ने भी दिया था तोहफा

यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी कारोबारी ने कर्मचारियों को इतने शानदार तोहफे दिए हों. इससे पहले पिछले साल चेन्नई की एक इंजीनियरिंग फर्म, टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक गिफ्ट की थीं. इनमें मर्सिडीज-बेंज C-क्लास, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियां शामिल थीं.