सस्ती होगी हार्ले डेविडसन, खत्म होगा टैरिफ; जानें क्या है सरकार का प्लान

भारत सरकार 750cc से ऊपर की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क पूरी तरह खत्म करने पर विचार कर रही है. इससे हार्ले-डेविडसन जैसी अमेरिकी बाइक्स भारतीय बाजार में सस्ती हो सकती हैं. यह कदम भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में एक रणनीतिक प्रयास है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव कम हो सकता है.

हार्ले-डेविडसन बाइक्स भारतीय बाजार में सस्ती हो सकती हैं. Image Credit: www.harley-davidson.com

Harley-Davidson import duty India: भारत में अमेरिकी बाइक हार्ले डेविडसन सस्ती हो सकती है. भारत सरकार जल्द ही हाई एंड बाइक पर से टैरिफ खत्म कर सकती है. इस फैसले से अमेरिकी-भारत के बीच होने वाली संभावित ट्रेड डील का रास्ता साफ हो सकता है. यह खबर इस समय आ रही है जब अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वांस इस समय भारत यात्रा पर हैं.

कस्टमर को क्या होगा फायदा

भारत सरकार अभी हाई एंड बाइक पर 200 फीसदी तक टैरिफ लगाती है. इसका सीधा असर अमेरिकी बाइक हार्ले डेविडसन पर पड़ता है क्योंकि कंपनी की सभी बाइकें Completely Built Units (CBU) यानी कि अमेरिका में बनी होती हैं, जिस वजह से इस पर 200 फीसदी तक टैरिफ लगता है. इस वजह से यह बहुत महंगी हो जाती है. इसका असर इसकी बिक्री पर पड़ता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस मामले को भारत के सामने उठा चुके हैं. हार्ले डेविडसन की X440 मॉडल है जो यहां देश में बनती है. इसको हीरो मोटोकॉर्प बनाती है.

क्या है सरकार की रणनीति

राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैक्स लगाते हुए कहा था कि जो देश जितना टैक्स अमेरिकी प्रोडक्ट पर लगाता है, उतना ही टैक्स उस देश के प्रोडक्ट पर लगेगा और उन्होंने किया भी ऐसा ही. हालांकि बाद में उन्होंने इसे 90 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया. इसी को देखते हुए भारत सरकार कई अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर से टैरिफ घटा रही है, जिससे अमेरिका से ट्रेड डील हो सके. अब ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार 750 सीसी से ज्यादा की हाई एंड बाइक्स पर से टैरिफ हटाने का फैसला कर सकती है.

ये भी पढ़ें- अंधेरे में डूबेंगे कराची-लाहौर, आटे-चावल को भी तरसेंगे लोग, सिंधु समझौता रद्द होने से टूटेगी पाक की कमर!

घरेलू कंपनियों पर नहीं होगा कोई असर

अगर सरकार यह फैसला लेती है तो हार्ले डेविडसन देश में सस्ती हो जाएगी. इससे पहले सरकार ने 1600 सीसी तक की बाइक पर से टैरिफ 50 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी कर दिया था. हालांकि सरकार के इन फैसलों से घरेलू कंपनियों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि देश में 1.6 करोड़ सालाना बिकने वाली बाइक्स में इसका हिस्सा बहुत छोटा है.

ऑटो पार्ट्स पर घट सकता है टैरिफ

सरकार की योजना ऑटो पार्ट्स पर भी जीरो टैरिफ करने की है. इसका फायदा सीधे देसी कंपनियों को मिलेगा क्योंकि देश में बनने वाले पार्ट्स सस्ते होते हैं. इस सेक्टर में भारत के एक्सपोर्ट की संभावना भी बहुत ज्यादा है.