Waaree Energies के शेयर खरीदे हैं, जान लें अब कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

अगर आपको Waaree Energies के IPO में शेयर मिले हैं, या फिर आपने इन्हें खरीद रखा है, तो यह खबर आपके काम की है. कंपनी ने आईपीओ के बाद पहली बार अपने नतीजों का ऐलान किया है. जानिए कंपनी को कितना प्रॉफिट हुआ है.

Waaree Energies का शेयर लिस्टिंग प्राइस पर करीब 32 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. Image Credit: Waaree Renewable tech

Waaree Energies ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है. वारी देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी है. पिछले महीने ही कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई है. आईपीओ के बाद यह कंपनी का पहला तिमाही नतीजा है. कंपनी के आईपीओ ने 97 लाख से ज्यादा आवेदन हासिल कर इतिहास रचा है. इसके अलावा इसके शेयर होल्डर्स को अच्छा खासा लिस्टिंग गेन भी मिला है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

वारी एनर्जीज ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में साल-दर-साल (YoY) आधार पर नेट प्रॉफिट में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 320 करोड़ रुपये से बढ़कर 375 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह साल-दर-साल आधार पर यह नेट प्रॉफिट में 55.538 करोड़ रुपये यानी 17.35% का इजाफा हुआ है.

रेवेन्यू में भी आया उछाल

वारी एनर्जीज के ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी साल दर साल आधार पर बढ़ोतरी हुई है. यह अब पिछले वर्ष के 3,537.297 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,574.377 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा कुल आय में 2.95% की वृद्धि हुई, जो 3,558.547 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,663.463 करोड़ रुपये हो गई है.

EBITDA में उल्लेखनीय वृद्धि

कंपनी के EBITDA यानी ब्याज, कर, मूल्यह्रास से पहले की कमाई में भी जोरदार इजाफ हुआ है. यह 538.509 करोड़ रुपये से बढ़कर 613.937 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह EBITDA में 14.01% का उछाल आया है. इसी तरह, EBITDA मार्जिन 15.13% से बढ़कर 16.76% हो गया है.

PAT में आया उछाल

कर के बाद लाभ (PAT) में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 320.121 करोड़ रुपये था, जो इस साल बढ़कर 375.659 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह इसमें 17.35% का उछाल आया है. इसके अलावा पीएटी मार्जिन 9.00% से बढ़कर 10.25% हो गया है.

कंपनी की ऑर्डरबुक की स्थिति

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 3.3GW का उत्पादन किया है. वहीं, पिछले वर्ष यह उत्पादन 4.8GW था. 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 20GW के स्तर पर पहुंच गई है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए 600 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है. इस तरह आने वाले दिनों में भी कंपनी की ऑर्डरबुक मजबूत बने रहने की संभावना है.