HCL इंफोसिस्टम्स ने दिसंबर तिमाही घाटे को किया कम, कंपनी ने रीता गुप्ता को दी नई जिम्मेदारी
कंपनी ने इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर (मौजूदा डायरेक्टर) रितु अरोड़ा की सेवानिवृत्ति की भी घोषणा की, जो 5 अप्रैल, 2025 को अपने दूसरे कार्यकाल के पूरा होने के बाद पद छोड़ देंगी. इसके अलावा, रीता गुप्ता को अतिरिक्त इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है.

HCL इंफोसिस्टम्स ने अपने घाटे को कम करने में सफलता पाई है. कंपनी ने कहा है कि उसने दिसंबर तिमाही में घाटे को कम करके 5.25 करोड़ रुपये कर दिया. कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, आईटी सिस्टम इंटीग्रेशन और सॉल्यूशन कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 9.30 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ऑपेरशन से रेवेन्यू 30.14 प्रतिशत घटकर 5.70 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 8.16 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी के रेवेन्यू में 16 प्रतिशत की गिरावट आई.
पीटीआई के मुताबिक, HCL इंफोसिस्टम्स के प्रबंधक राज सचदेवा ने कहा कि इस तिमाही के दौरान, कंपनी ने अपने लंबे समय से बकाया रिसीवबल को वसूलने और ऑपरेशनल घाटे को कम करने को लेकर अपना ध्यान केंद्रित रखा. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि व्यवसाय को समय पर कस्मटर्स एक्सेप्टेंस और पूर्ण परियोजनाओं के लिए सहमित लेने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पेमेंट रिसिप्ट करने में देरी हो रही है. इससे क्लोजर तक पहुंचने वाले कॉन्ट्रैक्ट की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन ग्राहकों से पेमेंट रिसिप्ट की वसूली में कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- IPO के जरिए 15.27 लाख शेयर बेचने को तैयार है ये कंपनी, SEBI के पास दाखिल किया DRHP
लिमिट बिजनेस ऑपर्च्युनिटी की उम्मीद
उन्होंने कहा कि कंपनी ने बकाया राशि वसूलने के लिए कई ग्राहकों के खिलाफ मध्यस्थता कार्यवाही शुरू करने का कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि कई कानूनी मध्यस्थता कार्यवाही और लिगेसी इश्यू के कारण, कानूनी और लिगेसी के मामलों पर काफी अधिक खर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी को प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन, नियामक अनुपालन और इंटरनल फाइनेंस मैनेजमेंट चल रहे मुकदमे का सामना करना पड़ा रहा है. इसके अलावा अप्रयुक्त जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट के प्रावधान से संबंधित लागतें भी कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं. जिसके चलते फर्म “आने वाले समय में लिमिट बिजनेस ऑपर्च्युनिटी की उम्मीद करती है.
रीता गुप्ता को मिली नई जिम्मेदारी
बयान में कहा गया है कि कंपनी ने इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर (मौजूदा डायरेक्टर) रितु अरोड़ा की सेवानिवृत्ति की भी घोषणा की, जो 5 अप्रैल, 2025 को अपने दूसरे कार्यकाल के पूरा होने के बाद पद छोड़ देंगी. इसके अलावा, रीता गुप्ता को अतिरिक्त इंडिपेंडेंट एंड नॉन एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- इन 9 बड़े ट्रांजेक्शन के बाद अगर नहीं भरा ITR, तो इनकम टैक्स की जांच के लिए हो जाएं तैयार
Latest Stories

Gold Rate Today: ट्रंप के टैरिफ वॉर से उछला सोना, MCX पर गोल्ड पहुंचा 86,000 के पार, जानें रिटेल में क्या है हाल

Crypto Exchange Coinbase की जल्द होगी भारत में फिर से एंट्री, FIU रजिस्ट्रेशन को मिली मंजूरी

अंबानी के Jio से निपटने को एक हो गए मस्क और सुनील मित्तल, भारत में Airtel लेकर आएगी Starlink
