HDFC Bank Q4 Results: बैंक ने प्रति शेयर 22 रुपये का डिविडेंड देने का किया ऐलान, नेट प्रॉफिट में 6.6 फीसदी की बढ़त

HDFC बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 6.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,616 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. ब्याज से 77,460 करोड़ रुपये की कमाई हुई. हालांकि, एसेट क्वालिटी में हल्की गिरावट आई और सकल NPA बढ़कर 1.33 फीसदी हुआ. कंसोलिडेटेड मुनाफा 18,835 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 22 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

HDFC BANK Image Credit: tv9 bharatvarsh

HDFC Bank: भारत के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे 19 अप्रैल यानी शनिवार को जारी किए. HDFC ने इस चौथी तिमाही में 6.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,616 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 16,512 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही के दौरान बैंक की कुल आमदनी 89,488 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 89,639 करोड़ रुपये थी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बैंक की ब्याज से कमाई 77,460 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71,473 करोड़ रुपये थी. वहीं, एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसमें हल्का गिरावट देखने को मिली. बैंक का सकल एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) मार्च 2025 के अंत तक कुल लोन का 1.33 फीसदी हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1.24 फीसदी था. वहीं, शुद्ध एनपीए 0.33 फीसदी से बढ़कर 0.43 फीसदी हो गया.

ये भी पढ़ें- Seshasaai Technologies के IPO को SEBI से मिली मंजूरी, फ्रेश इश्यू से जुटाएगी 600 करोड़

बैलेंस शीट का आकार

कंसोलिडेटेड आधार पर, बैंक का शुद्ध मुनाफा 6.8 फीसदी बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 17,622 करोड़ रुपये था. कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो (CAR), जो बैंकों की पूंजी की मजबूती को दर्शाता है, वह 31 मार्च 2025 तक बेसल III मानकों के अनुसार 19.6 फीसदी रहा. जबकि, बैंक की कुल बैलेंस शीट का आकार 31 मार्च 2025 तक बढ़कर 39.10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तारीख तक 36.17 लाख करोड़ रुपया था.

प्रति शेयर 22 रुपये का डिविडेंड

वही्ं, HDFC बैंक के निदेशक मंडल ने इस मौके पर शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. HDFC बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 22 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा.

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी

HDFC बैंक ने आज स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर पर 22 रुपये (यानि 2200 फीसदी) डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा. बैंक ने कहा कि इस डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 27 जून 2025 तय की गई है.

ये भी पढ़ें- Pi Network की कीमत में आ सकती है बड़ी गिरावट, टोकन अनलॉक के बीच 25 फीसदी