कभी चलाता था साइकिल अब लेम्बोर्गिनी का मालिक; 26 साल के लड़के ने फैंटेसी ऐप से किया कमाल

उत्तर प्रदेश का एक लड़का महज 26 साल की उम्र में इंटरनेट पर एक बहुत बड़ा नाम बन चुका है. छोटे से सपने से शुरू हुई उसकी कहानी ने आज अनुराग को करोड़पति बना दिया है. उनके पास ढेर सारी शानदार और महंगी गाड़ियां हैं. आइए जानते हैं कि एक साधारण लड़का, जो कभी साइकिल चलाता था, आज कैसे लैंबॉर्गिनी उरुस जैसी गाड़ी का मालिक बन गया.

कभी चलाता था साइकिल, अब है लेम्बोर्गिनी का मालिक Image Credit: Money 9

IPL सीजन शुरू हो चुका है. इस बार के IPL में रिकॉर्ड्स की बाढ़ आ गई है. एक रिकॉर्ड मैदान के बाहर भी उत्तर प्रदेश का एक लड़का बना रहा है. इस लड़के का नाम अनुराग द्विवेदी है. उनकी उम्र महज 26 साल है. आज वह इंटरनेट पर एक बहुत बड़ा नाम बन चुका है. छोटे से सपने से शुरू हुई उनकी कहानी ने आज अनुराग को करोड़पति बना दिया है. उनके पास ढेर सारी शानदार और महंगी गाड़ियां हैं. आइए जानते हैं कि एक साधारण लड़का, जो कभी साइकिल चलाता था, आज कैसे लैंबॉर्गिनी उरुस जैसी गाड़ी का मालिक बन गया. कैसे उसने फैंटेसी क्रिकेट की मदद से इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की?

ऐसे हुई शुरुआत

कार तक के अनुसार, अनुराग का जन्म 13 सितंबर को हुआ था. उन्हें फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेल पसंद थे. क्रिकेट उन्हें खास तौर पर बहुत अच्छा लगता था. उसका सपना था कि वह भी एक बड़ा क्रिकेटर बनें. इसी तरह वह फैंटेसी क्रिकेट के मास्टर बन गए. जब ड्रीम11 और माय 11 सर्कल जैसे फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स आए, तो अनुराग ने इसमें अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने साल 2017 में खेलना शुरू किया और दिमाग लगाकर 5 करोड़ रुपये कमा लिए.

इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया. आज उनके यूट्यूब चैनल पर 5.52 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वह अब लोगों को क्रिकेटरों और मैचों के बारे में बताते हैं और फैंटेसी टीम बनाने में उनकी मदद करते हैं. इसके लिए वह पैसे भी लेते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाते हैं. आज उनके पास ऐसी शानदार गाड़ियां हैं, जिनका सपना हर कोई देखता है.

ये कारें हैं शामिल

आज उनके पास लैंबॉर्गिनी उरुस है, जो एक सुपर SUV है. इसमें 4.0 लीटर का दमदार इंजन है. यह 666 हॉर्सपावर और 850 न्यूटन मीटर की ताकत देता है. इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है. इससे पहले अनुराग के पास सबसे शानदार SUV थी लैंड रोवर डिफेंडर 130, जिसकी कीमत 1.43 करोड़ रुपये है. उन्होंने इसे सफेद रंग में खरीदा. यह गाड़ी सात लोगों के बैठने की जगह के साथ आती है. अनुराग को स्पोर्ट्स कार भी पसंद हैं. उन्होंने 1 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू Z4 खरीदी. इसमें 3.0 लीटर का इंजन है. यह 335 हॉर्सपावर और 500 न्यूटन मीटर की ताकत देता है.

अनुराग कभी चलाते थे साइकिल

अनुराग के पास 80 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास भी है. इसमें 3.0 लीटर का इंजन है. यह 286 हॉर्सपावर और 600 न्यूटन मीटर की ताकत देता है. अनुराग की पहली लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज थी. इसे उन्होंने पुरानी गाड़ियों की दुकान से खरीदा था. अनुराग ने फोर्ड एंडेवर भी खरीदी. यह उनकी बड़ी गाड़ियों में से एक थी. उन्होंने इसे तब लिया, जब यह भारत में बंद होने वाली थी. उनके पास काले रंग की महिंद्रा थार भी है. यह तीन दरवाजों वाली गाड़ी है. अनुराग की पहली गाड़ी मारुति सुजुकी डिजायर थी. बचपन में अनुराग साइकिल चलाते थे. यह आज भी उनके पास है.