अडानी ग्रुप को झटका देने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च हो रही बंद, फाउंडर ने किया बड़ा ऐलान
हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन ने कहा कि वह उस फर्म को भंग कर देंगे. हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर अपनी रिपोर्ट के जरिए कई गंभीर आरोप लगाए थे. शॉर्ट-सेलर ने अडानी समूह पर ऑफशोर टैक्स हैवन का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसके बाद से ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और अडानी समूह के अरबों साफ हो गए थे.
Hindenburg Research: अडानी ग्रुप को समय-समय पर मुश्किल में डालने वाली शॉर्ट-सेलिंग हिंडनबर्ग रिसर्च अब अपना काम समेट रही है. यूं कहें तो अपना कारोबार बंद कर रही है. हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने कंपनी को बंद करने का ऐलान किया है. संस्थापक नैट एंडरसन ने एक नोट में कहा कि जैसा कि मैंने पिछले साल के अंत में हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने के फैसले को अपने परिवार, दोस्तों और टीम के साथ शेयर किया है. नाथन एंडरसन ने 2017 में हिंडनबर्ग की शुरुआत की थी.
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट्स के चलते निवेशकों द्वारा भारी शॉर्ट-सेलिंग और अधिकारियों द्वारा जांच को बढ़ावा मिला, जिससे भारत के अडानी समूह और अमेरिका की निकोला सहित कंपनियों के मार्केट कैप में से अरबों का सफाया हो गया.
अडानी समूह पर लगाए थे गंभीर आरोप
40 वर्षीय एंडरसन ने जनवरी 2023 में एक रिपोर्ट पब्लिश करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी थी, जिसमें गौतम अडानी के अडानी समूह पर कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया गया था. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उस समय गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति थे.
क्यों बंद कर रहे हैं हिंडनबर्ग?
नाथन एंडरसन ने बुधवार को पब्लिश एक वेबसाइट पोस्ट में लिखा कि इसी शुरुआत के समय तय था कि हम जिन विचारों के लिए काम कर रहे थे, उन्हें पूरे हो जाने के बाद इसे बंद कर देंगे. वो दिन आज है. काफी गहन काम की प्रकृति को भी एंडरसन ने अपने फैसले का एक कारण बताया है.
क्या कोई खतरा था?
नाथन एंडरसन ने लिखा कि कोई एक खास बात नहीं है, कोई खास खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं और कोई बड़ी व्यक्तिगत समस्या नहीं. इंटेंसिटी और फोकस बाकी दुनिया और उन लोगों को खोने की कीमत पर आया है जिनकी मुझे परवाह है. अब मैं हिंडनबर्ग को अपने जीवन का एक अध्याय मानता हूं और ऐसी कोई एक भी चीज नहीं है, जो मुझे प्रभावित करती है.