IndusInd Bank में हिस्सेदारी बढ़ा सकता है हिंदुजा ग्रुप, संकट के बीच किया बड़ा ऐलान
डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिली खामियों के चलते इंडसइंड बैंक के शेयर धड़ाम हो गए थे, कई ब्रोकरेज हाउस की ओर से शेयर की रेटिंग भी घटा दी थी. निवेशक इसमें इंवेस्ट करने से डर रहे थे, हालांकि प्रमोटर हिंदुजा ग्रुप ने भरोसा दिलाया था, अब वो बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की प्लानिंग में है.

IIHL stake in IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में है. डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिली खामियों और ब्रोकरेज फर्मों की ओर से शेयरों की घटाई गई रेटिंग के बाद से ही इंडसइंड की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है, हालांकि मुश्किल में फंसे इस बैंक को इसके प्रमोटर हिंदुजा ग्रुप का भरपूर साथ मिल रहा है. जल्द ही वो इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकता है. इस बात का जिक्र खुद इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) के चेयरमैन अशोक पी हिंदुजा ने किया है.
अशोक हिंदुजा ने कहा इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का बेहतरीन मौका है. प्रमोटर के तौर पर यह सही समय है. IIHL इस कीमत पर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है. बता दें IIHL को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15% से बढ़ाकर 26% करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. अब कंपनी अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रही है.
हिंदुजा ने दिलाया था भरोसा
10 मार्च को इंडसइंड बैंक ने खुलासा किया था कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ खामियां पाई गई हैं. यह समीक्षा RBI के जारी नए नियमों के बाद शुरू हुई थी. बैंक का कहना है कि इन खामियों से उसकी नेटवर्थ में 2.35% की कमी आ सकती है. हालांकि इंडसइंड की इस मुश्किल घड़ी में हिंदुजा ग्रुप ने भरोसा दिलाया था. कंपनी ने कहा था कि जब भी इंडसइंड बैंक को पूंजी की जरूरत होगी, प्रमोटर उसमें निवेश करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा फिलहाल बैंक को अतिरिक्त पूंजी की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: IndusInd Bank की आंधी में उड़ गए LIC के 964 करोड़, निवेशकों को झटका
रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण किया पूरा
हिंदुजा ग्रुप की कंपनी IIHL एक तरफ जहां इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की सोच रही है, वहीं उसने रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण भी पूरा किया है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने फरवरी 2024 में IIHL के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. यह कंपनी कभी अनिल अंबानी की थी. इस सौदे की कीमत 9,861 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, IIHL ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 200 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है.
Latest Stories

छोटे मर्चेंट की UPI ट्रांजेक्शन की लागत कवर करेगी सरकार, कैबिनेट ने मंजूर किया 1,500 करोड़ का इंसेंटिव

पति पर था 7000 करोड़ का कर्ज, पत्नी ने संभाल लिया CCD, 6 साल में चुका दिए 6800 करोड़

अब परमाणु ऊर्जा से चलेगी ट्रेन, भारतीय रेलवे करने जा रही ये कमाल
