होली में महज 999 रुपये में फ्लाइट से घर जाने का मौका, ये एयरलाइन लाई बंपर सेल
होली पर अगर आप घर जाना चाहते हैा तो स्टार एयर ने होली सेल पेश की है. इसमें आप किफायती दाम में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं. ये इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए है. यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है, तो कैसे करें बुकिंग जानें पूरी डिटेल.
Star Air’s Holi Sale: होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर जाने या छुट्टियां बिताने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं, लेकिन महंगे टिकट के दाम ने आपके होश उड़ा दिए हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. दरअसल एयरलाइन कंपनी Star Air’s ने होली के लिए स्पेशल सेल निकाली है. इसके तहत आप महज 999 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत आप 11 मार्च से 17 मार्च 2025 तक बुकिंग करवा सकते हैं.
स्टार एयर की चीफ कमर्शियल एंड मार्केटिंग ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा कि होली खुशियों, साथ रहने और यादें बनाने का त्योहार है. ऐसे में स्टार एयर इस खुशी को दोगुना करने के लिए ‘होली है’ सेल लेकर आई है. इसमें किफायती टिकट यात्रा को आसान बनाने में मदद करेंगे. कंपनी के मुताबिक कस्टमर्स 11 मार्च से 30 सितंबर 2025 तक की यात्रा के लिए 11 मार्च से 17 मार्च 2025 तक टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं.
कितने में मिलेगी टिकट?
- इकॉनमी क्लास: सिर्फ 999 रुपये से शुरू
- बिजनेस क्लास: 3,099 रुपये से शुरू
यह भी पढ़ें: फ्लाइट से घर जाने का मौका, Indigo लाई सेल; 1199 रुपये शुरुआती किराया
कैसे करें बुकिंग?
स्टार एयर की वेबसाइट और सभी बिक्री चैनलों के जरिए कस्टमर टिकट बुक करवा सकते हैं. ये ऑफर तय समय के लिए वैलिड होगा. इसमें यात्रियों को कई सुविधाएं भी मिलेंगी. जिनमें खाना-पानी समेत कुछ और चीजें शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.