Honey Singh’s Millionaire India Tour: बिना नाम के बेचा टिकट, जोमैटो की बढ़ेगी मुश्किलें; महाराष्ट्र साइबर सेल भेजेगा नोटिस
Honey Singh's Millionaire India Tour: कई वर्षों तक लाइमलाइट से दूर रहे हनी सिंह की वापसी हो रही है. एक के बाद एक कई गाने लगातार आ चुके हैं, जिनमें कुछ गाने हिट भी रहे हैं. हनी सिंह 22 फरवरी से भारत के 10 अलग-अलग शहरों में 'मिलियनेयर इंडिया टूर' करने वाले हैं. यह कॉन्सर्ट 5 अप्रैल को समाप्त होगा. हालांकि, अब महाराष्ट्र साइबर सेल इस कॉन्सर्ट को लेकर जोमैटो के टिकटिंग प्लेटफॉर्म 'डिस्ट्रिक्ट' को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.
Honey Singh’s Millionaire India Tour: मशहूर सिंगर हनी सिंह एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. हाल के दिनों में उनके बैक-टू-बैक कई गाने आए हैं. अब उनकी ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की शुरुआत होने वाली है, जिसमें 10 शहरों में कॉन्सर्ट होंगे. हालांकि, इस टूर से पहले महाराष्ट्र साइबर सेल जोमैटो के टिकटिंग प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है. तो आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
जोमैटो के टिकटिंग प्लेटफॉर्म को नोटिस की तैयारी
महाराष्ट्र साइबर सेल, गायक हनी सिंह के कॉन्सर्ट के टिकट खरीदार का नाम बताए बिना बेचने को लेकर जोमैटो के टिकटिंग प्लेटफॉर्म ‘डिस्ट्रिक्ट’ को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह के कॉन्सर्ट के टिकट बिना खरीदार के नाम के बेचे गए थे, जिसके कारण जोमैटो को यह नोटिस भेजा जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, साइबर सेल यह स्पष्ट करना चाहता है कि खरीदारों की पहचान बताए बिना टिकट क्यों बेचे गए. हालांकि, जोमैटो का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट ऐप के माध्यम से जारी किए गए सभी टिकटों में खरीदार का नाम शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: टेस्ला को लुभाने के लिए आंध्र प्रदेश तैयार, भूमि और पोर्ट एक्सेस की पेशकश
जोमैटो ने नोटिस से किया इंकार
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है. कंपनी ने कहा, “जैसे ही हमें नोटिस मिलेगा, हम अधिकारियों के साथ मिलकर यह साबित करेंगे कि हमारी कार्यप्रणाली लागू कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करती है. हमने हमेशा देश के कानूनों का पालन किया है और आगे भी करेंगे.”
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि डिस्ट्रिक्ट ऐप के माध्यम से जारी किए गए सभी एम-टिकट में हमेशा खरीदार का नाम शामिल किया गया है, चाहे वह हनी सिंह के कॉन्सर्ट का हो या किसी अन्य म्यूजिक इवेंट का हो.
10 शहरों में होंगे कॉन्सर्ट
सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हनी सिंह ने अपने सबसे बड़े टूर में से एक ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की घोषणा की है. इसकी शुरुआत 22 फरवरी से हो रही है और यह 5 अप्रैल तक चलेगा. यह टूर देश के 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत मुंबई से हो रही है और 5 अप्रैल को कोलकाता में अंतिम कॉन्सर्ट होगा.