कहां है वनुआतु, भारत से कितना लगता है किराया, जानें एक लाख रुपये की वहां कितनी वैल्यू
वानुअतु के प्रधानमंत्री ने भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता को खत्म कर दिया है. वानुअतु एक खूबसूरत देश है. यह अपनी संस्कृति, प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. ऐसे में आइए जानते है भगोड़े ललित मोदी ने जिस देश की नागरिकता ली है. वहां जाने में कितना खर्च आता है.

Where is vanuatu: भगोड़े ललित मोदी ने हाल ही में वनुआतु की नागरिकता ली थी. अब वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापात ने उनके पासपोर्ट को निरस्त करने का निर्देश दिया है. ललित मोदी पर भारत में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है. यही कारण है कि उन्हें भारत वापस लाने की कोशिश है. ऐसे में आइए जानते है भगोड़े ललित मोदी ने जिस देश की नागरिकता ली है. वहां जाने में कितना खर्च आता है.
वनुआतु एक खूबसूरत देश है. यह अपनी संस्कृति, प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. अगर आप वानुअतु यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको लगभग 454 अमेरिकी डॉलर (VUV 56,300) प्रति दिन के हिसाब से खर्च हो सकते है. यह खर्च अन्य पर्यटकों द्वारा किए गए खर्चे के आधार पर औसत माना गया है. वानुअतु की ऑफिशियल करेंसी को वातु कहा जाता है और इसे VUV लिखा जाता है.
वानुअतु में एक दिन के खर्च का अनुमान इस प्रकार है:
- खाने-पीने पर औसतन 3,036.05 रुपए (VUV 4,323) खर्च हो सकता है.
- देश के भीतर यात्रा पर 2,180.38 रुपए (VUV 3,065) खर्च हो सकता है.
- होटल का खर्च औसतन 68,877.61 रुपए (VUV 98,485) हो सकता है.
अगर आप वनुआतु में एक सप्ताह तक यात्रा करते हैं तो दो लोगों के लिए औसतन खर्च लगभग 6,353 अमेरिकी डॉलर (VUV 788,200) आता है. इसमें रहना, खाना और यात्रा शामिल होते हैं. एक व्यक्ति के लिए सात दिन की यात्रा का खर्च औसतन 3,176 अमेरिकी डॉलर (VUV 394,100) होता है. यदि आप वानुअतु में दो सप्ताह का सफर करते हैं तो एक व्यक्ति के लिए औसतन खर्च 6,353 अमेरिकी डॉलर (VUV 788,200) होता है. जबकि दो लोगों के लिए यह खर्च 12,706 अमेरिकी डॉलर (VUV 1,576,400) तक पहुंच सकता है.
अच्छा-खासा तैयार करना होगा बजट
अब अगर हम भारतीय रुपयों में बात करें तो खबर लिखते वक्त 1 अमेरिकी डॉलर लगभग 87 रुपये के बराबर है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वनुआतु यात्रा का खर्च भारतीय रुपयों में कितना होगा. उदाहरण के लिए एक सप्ताह के लिए दो लोगों का खर्च लगभग 5,28,000 रुपये (6,353 अमेरिकी डॉलर) होगा. इस तरह अगर आप वानुअतु यात्रा करने का सोच रहे हैं तो आपको अच्छा-खासा बजट तैयार करना होगा.
भारत से वानुअतु तक टिकट की कितनी है कीमत ?
भारत से वनुआतु जाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं. पहला कतर एयरवेज और दूसरा क्वांटास है. कतर एयरवेज की यात्रा में 2 दिन 4 घंटे लगते हैं. इसका किराया 1,42,048 रुपए है. दूसरी ओर क्वांटास से 1 दिन 13 घंटे लग सकते है. इसका किराया 2,66,853 रुपए है. दोनों ऑप्शन में कनेक्टिंग फ्लाइट्स शामिल हैं. इसलिए आपको अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस बात का ध्यान रखना होगा.
Latest Stories

फ्लाइट से घर जाने का मौका, Indigo लाई सेल; 1199 रुपये शुरुआती किराया

जीता भारत, कंगाल हुआ पाक; अब से 100 बार सोचेगा मेजबानी नहीं है बच्चों का खेल

पापा ने दिया ऐसा गिफ्ट, एक झटके में बन गई सबसे अमीर, छिन गया सावित्री जिंदल का ताज
