शाहरुख और ऐश्‍वर्या अपने बच्‍चों की कितनी देते हैं फीस, जानें आराध्‍या और अबराम के स्‍कूल का नाम

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) का हाल ही में वार्षिकोत्‍सव मनाया गया, जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्‍स ने शिरकत की. अंबानी के इस आलीशान स्‍कूल में शाहरुख, सैफ अली खान से लेकर तमाम दिग्‍गज एक्‍टरों के बच्‍चे पढ़ते हैं तो कितनी है यहां की फीस आइए जानते हैं.

DAIS स्‍कूल की कितनी है फीस और किन सेलेब्‍स के पढ़ते हैं बच्‍चे Image Credit: PTI/TV9 Bharatvarsh

जब बात दुनिया के सबसे महंगे और टॉप स्‍कूलों की होती है, तब उसमें धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) का भी नाम आता है. मुंबई में स्थित इस स्‍कूल में देश के टॉप सेलिब्रिटीज के बच्‍चे पढ़ते हैं. इस स्‍कूल की स्‍थापना देश के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने की थी. जिसकी जिम्‍मेदारी अब मुकेश और उनकी पत्‍नी नीता अंबानी संभाल रही हैं. हाल ही में DAIS का एनुअल डे फंग्‍शन मनाया गया, जिसमें करीना कपूर खान से लेकर मीरा कपूर, शाहिद जैसे तमाम सेलेब्‍स ने हिस्‍सा लिया, लेकिन क्‍या कभी आपने सोचा है, जिस आलीशान स्‍कूल में शाहरुख और ऐश्‍वर्या जैसे दिग्‍गज कलाकारों के बच्‍चे पढ़ते हैं आखिर उसकी फीस क्‍या होगी. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

किस बोर्ड की मिलती है डिग्री

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल किंडरगार्टन से कक्षा 12 तक के बच्‍चों के लिए है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की स्थापना विश्व स्तरीय एजुकेशन मुहैया कराने के मकसद से की थी. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई सीआईएससीई (काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन), सीएआईई (कैम्ब्रिज एसेस्टमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन और आईबी (इंटरनेशनल बैकलॉरेट) बोर्ड से एफिलेटेड है. आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी बोर्ड को चुन सकते हैं.

कितनी है फीस

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमिक ईयर 2023-2024 के लिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की किंडरगार्टन के लिए फीस करीब 1,400,000 रुपये से लेकर कक्षा 12 के लिए 2,000,000 रुपये तक है. वहीं वेबसाइट बॉलीवुड शादीज के मुताबिक अंबानी के इस आलीशान स्‍कूल की एनुअल फीस 1,70,000 रुपए है. जबकि LKG से क्लास 7 तक की फीस 1,70,000 रुपए है. वहीं कक्षा 8 से 10 की ICSE बोर्ड की एनुअल फीस 1,85,000 रुपए है. जबकि कक्षा 8 से 10 की IGCSE की एनुअल फीस 5.9 लाख रुपए है. इसी तरह 11 और 12 की IDBP की एनुअल फीस 9.65 लाख रुपए है. हालांकि फीस स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव होते रहते हैं, इसलिए पूरी डिटेल के लिए स्कूल से संपर्क करना होगा.

किन स्‍टार किड्स ने की यहां से पढ़ाई

अंबानी के इस स्‍कूल में कई पॉपुलर स्टार किड्स पढ़ते हैं. इनमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन, शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम और सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान शामिल हैं. इसके अलावा पॉपुलर एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर, शाहरुख की बेटी सुहाना खान और बेटा आर्यन खान, सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम अली खान, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर, काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी DAIS से पढ़ी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले Banco Products का निवेशकों को तोहफा, बांटेगी एक पर एक बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तय

क्‍या मिलती हैं सुविधाएं?

DAIS में बच्‍चों को कई सुविधाएं दी जाती हैं. यहां साइंस लैब से लेकर कंप्यूटर क्‍लासेज, बड़े स्‍पोर्ट्स ग्राउंड और 40,000 से ज्‍यादा किताबों वाली लाइब्रेरी है. स्‍कूल का कैम्‍पस 130,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. स्‍कूल में करीब 187 टीचर्स हैं.