IPL विजेता टीम को कितना मिलेगा पैसा, जानें चैंपियन ट्रॉफी से ज्यादा या कम

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये , रनर-अप को 13 करोड़ , तीसरे स्थान की टीम को 7 करोड़ , और चौथे स्थान की टीम को 6.5 करोड़ मिलेंगे.

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. Image Credit: social media

IPL 2025 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें वर्जन की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होगी. इसे लेकर देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे महंगी क्रिकेट लीग माने जाने वाले IPL को क्रिकेट के साथ-साथ पैसों के लिए भी जाना जाता है. इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की औसत कीमत करोड़ों में होती है. इसके अलावा, टीमों को मिलने वाली इनामी राशि भी काफी बड़ी होती है. आइए जानते हैं IPL 2025 में विजेता और अन्य टीमों को कितनी प्राइज मनी मिलेगी.

IPL 2025 प्राइज मनी ब्रेकडाउन

IPL 2025 की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी. वहीं, रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये, जबकि चौथे स्थान की टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.

IPL 2025 में टीमों को कितनी इनामी राशि मिलेगी?

स्थानइनामी राशि (INR)
विजेता20 करोड़
रनर-अप13 करोड़
तीसरा स्थान7 करोड़
चौथा स्थान6.5 करोड़

कहां होगा IPL 2025 का फाइनल मैच?

IPL 2025 का शुभारंभ 22 मार्च को होगा, और इसका फाइनल मैच 25 मई 2025 को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित होगा .

ये भी पढ़ें- किस IPL टीम की टिकट होती है सबसे महंगी, जानें कैसे करें बुक

रिकॉर्ड तोड़ कीमतों में बिके खिलाड़ी

IPL 2025 की मेगा नीलामी ने सभी को चौंका दिया था, जब खिलाड़ियों की बोली कई बार विजेता टीम की इनामी राशि से भी अधिक चली गई. IPL 2025 के 18वें संस्करण में इसके इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बिके हैं.

IPL 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप इनाम राशि

IPL में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरस्कारों में से एक हैं. ऑरेंज कैप: सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को INR 10 लाख की इनामी राशि के साथ यह पुरस्कार मिलेगा. पर्पल कैप: सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को INR 10 लाख की इनामी राशि के साथ यह पुरस्कार मिलेगा.