आपके पैसे से SBI ने छाप लिए 331 करोड़ रुपये, जानें कैसे

भारत के बड़े बैंकों की सूची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नाम सबसे शीर्ष पर है. इसके कस्टमर बेस से लेकर दूसरे सर्विसेज का रेंज बाकी सभी बैंकों से अधिक है. इसी के साथ एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 में एक रिपोर्ट पेश किया जिसके मुताबिक बैंक ने 331 करोड़ रुपये की कमाई केवल ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) के जरिये होने वाले विड्रॉल से की है. एटीएम के जरिये हुई 331 करोड़ रुपये की कमाई का मुख्य स्रोत महीने के विड्रॉल लिमिट से अधिक की निकासी करने पर लगने वाला चार्ज है. इससे इतर इंटरचेंज फीस के जरिये भी बैंक ने अच्छे पैसे कमाए हैं. मालूम है कि देशभर में एसबीआई के 65,000 से अधिक एटीएम है. और इतने बड़े एटीएम नेटवर्क के जरिये हर दिन तकरीबन 1.1 करोड़ रुपये तक की लेन देन हो जाती है. आइए इस विषय में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर एसबीआई ने इतनी बड़ी रकम केवल एटीएम निकासी से कैसे कर ली. जानने के लिए देखें पूरी वीडियो…