Bill Gates से सीखें कैसे बनें गरीब से अमीर, ये रहा सफलता का सीक्रेट

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने अपनी मेहनत से दुनिया में एक मुकाम हासिल किया. ऐसे में उनकी कही बातों को सीख के तौर पर अपनाकर आप जीवन में कामयाबी हासिल कर सकते हैं, तो क्‍या हैं उनकी सफलता के सीक्रेट्स, आइए जानते हैं.

Bill Gates success tips and how to become rich Image Credit: PTI/freepik

How to become rich: हर किसी की जिंदगी एक-सी नहीं होती और जरूरी नहीं कि हर कोई बचपन से ही चांदी की चम्‍मच लेकर पैदा हो यानी वो अमीर खानदान में जन्‍में. बहुत से लोग गरीब परिवार में भी पैदा होते हैं. हालात चाहे कुछ भी हो, इंसान अपनी तकदीर खुद बदल सकता है. क्‍योंकि गरीबी पैदा होना गलती नहीं है, लेकिन इसमें मर जाना गलती है. ये मानना है माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) का. उन्‍होंने अपनी मेहनत और लगन से खुद का एक मुकाम बनाया. साथ ही खूब दौलत भी कमाई. उनकी गिनती दुनिया के सबसे रईस लोगों में होती है. तो कैसे जीवन में कामयाब बनें, इसके लिए बिल गेट्स की बताई सीख आपके काम आ सकती है.

गरीबी में मरना है आपकी गलती

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स Bill Gates का मानना है कि अगर आप गरीब पैदा हुए तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीबी में ही मर गए तो यह आप की ही गलती है, स्‍क्‍योंकि हालात सबके एक जैसे नहीं हो सकते. परिस्थिति अलग-अलग हो सकती है. मगर इसे बदलने की ताकत इंसान में ही होती है. ऐसे में जिन लोगों को कामयाब बनना है और वो खूब दौलत कमाना चाहते हैं उन्‍हें जोश और हिम्‍मत से आगे बढ़ना होगा.

हमेशा पॉजिटिव सोचें

बिल गेट्स का कहना है कि व्‍यक्ति को हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए. साथ ही अपने आस-पास सकारात्‍मक सोच वाले लोगों को ही रखना चाहिए. इससे जीवन में कुछ नया और बड़ा करने की प्रेरणा मिलेगी. इसके अलावा उन्‍हें अपने डर का सामना करने से घबराना नहीं चाहिए.

रिस्‍क से कभी न डरें

बिल गेट्स का यह भी मानना है कि जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए रिस्क भी लेना पड़ता है. क्‍योंकि जिन लोगों को आज आपका काम गलत लग रहा है, कल उसके कामयाब होने पर वो ही उनको सही लगने लगेगा. इसलिए खुद पर भरोसा रखें और अपने फैसले को सही साबित करें.

काम को न टालें

बिल गेट्स का मानना है कि कामयाब बनने के लिए व्‍यक्ति का डिसिप्लिन यानी अनुशासन में रहना बेहद जरूरी है. इसलिए व्‍यक्ति को आलस छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए. खासतौर पर काम को टालने की आदत से बचना चाहिए. ऐसा करने से जिंदगी में आप जरूर कामयाब बनेंगे.

सीखना कभी न करें बंद

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हर व्‍यक्ति को हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए. क्‍योंकि जब आप एक बार कामयाब हो जाते हैं तो सीखने की प्रक्रिया बंद हो जाती है. इसलिए बिल गेट्स सफलता को एक बेकार शिक्षक मानते हैं. इससे बचने के लिए सफलता और असफलता दोनों से व्‍यक्ति को सीख लेनी चाहिए.