करना चाहते हैं कॉस्‍मेटिक का बिजनेस, Lakme दे रही मौका, 4 तरीकों से होगी कमाई

अगर आप ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें कम रिस्‍क हो और बेहतर मुनाफो तो ब्‍यूटी और वेलनेस सेग्‍मेंट में आप कदम रख सकते हैं. इसके लिए आप लैक्‍मे जैसे नामी ब्रांड से जुड़ सकते हैं. आप इसकी फ्रेंचाइजी लेने के अलावा कुछ और तरीकों से भी कमाई कर सकते हैं.

how to do business with lakme Image Credit: freepik

How to do business with lakme in india: अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और वो भी कम जोखिम के साथ तो आपके लिए फ्रैंचाइज़ी बिजनेस एक बेहतर विकल्‍प है. भारत में ये तेजी से बढ़ रहा है. इसके तहत आप किसी भी मशहूर ब्रांड की फ्रेंचाइजी खरीदकर इससे मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इन-दिनों सबसे फायदेमंद बिजनेस में से एक है ब्‍यूटी सेग्‍मेंट. ऐसे में आप पॉपुलर ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड Lakme से जुड़ सकते हैं. आप इसके सैलून की फ्रेंचाइजी लेकर और एकेडमी के पार्टनर बनकर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. तो कैसे लें फ्रेंचाइजी, क्‍या है नियम यहां जानें पूरी डिटेल.

कौन बन सकता है Lakme का पार्टनर?

Lakme भारत के सबसे पुराना और भरोसेमंद कॉस्मेटिक ब्रांड में से एक है. लैक्‍मे के देश भर में इसके 240 से ज्यादा आउटलेट्स हैं. मेकअप से लेकर स्किनकेयर तक इसके कई प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्‍ध हैं. लैक्‍मे ऐसे लोगों को जोड़ना पसंद करती है जो ईमानदार हों, बिजनेस के प्रति जुनूनी हों और ग्राहकों की खुशी के लिए काम करने को तैयार हों. इसलिए जिन लोगों के पास एक अच्छी टीम बनाने और उसे चलाने की काबिलियत है और अगर आपको ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की थोड़ी-बहुत समझ है, तो यह आपके लिए कमाई का यह शानदार जरिया बन सकता है.

कैसे शुरू करें बिजनेस?

washmart वेबसाइट के मुताबिक लैक्‍मे की फ्रेंचाइजी के लिए आपको 50-60 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा.
फ्रेंचाइजी लेने के लिए 800-1000 वर्ग फीट का स्पेस होना चाहिए.
लैक्‍मे आपको ट्रेनिंग, मार्केटिंग और ऑपरेशन में मदद करेगा.

कितनी हो सकती है कमाई?

वॉशमार्ट के मुताबिक लैक्‍मे की फ्रेंचाइजी से मुनाफा कमाया जा सकता है. यहां आपको रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) 18% से 25% तक मिल सकता है. यानी मान लीजिए अगर किसी ने इसमें 50 लाख रुपये लगाएं हैं तो सालाना उसे 9 से 12.5 लाख तक की कमाई हो सकती है. हालांकि ये आउटलेट किस लोकेशन या शहर में है इस पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: कौन है IndusInd Bank का मालिक, जहां हुआ गड़बड़झाला, जानें क्‍या हो गया खेल

फ्रेंचाइजी के लिए कैसे करें अप्‍लाई?

फ्रेंजाइजी लेने के लिए सबसे पहले लैक्‍मे सैलून की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
यहां “Become a Franchisee” के विकल्‍प पर क्लिक करें.
वेबसाइट पर बताए गए आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करें.
अपनी डिटेल्स भरें और ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दें.
लैक्‍मे आपकी डिटेल्‍स को वेरिफाई करेगा, सारी चीजें सही पाई जाने पर आपको मंजूरी मिल जाएगी.

इन तरीकों से भी कर सकते हैं कमाई

फ्रेंचाइजी के अलावा आप Lakme एकेडमी के बिजनेस पार्टनर बनकर भी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास डिस्‍ट्रिब्‍यूटर या रिटेलर बनकर भी कमाई करने का अच्‍छा मौका होगा.