क्या है एक Jio Coin की कीमत, यहां से डाउनलोड कर होगी कमाई; ऐसे उठाएं फायदा
Jio Coin एक डिजिटल रिवॉर्ड टोकन है, जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लॉन्च किया है. यह क्रिप्टोकरेंसी नहीं है, बल्कि एक ब्लॉकचेन-बेस्ड टोकन है जिसे यूजर्स मोबाइल और इंटरनेट ऐप्स के जरिए कमा सकते हैं. इससे कैसे कमाई करनी है, कहां मिलेगा जियो कॉइन, यहां पढ़ें...

What is the price of 1 Jio coin: पिछले कुछ दिनों से काफी Jio Coin काफी ज्यादा चर्चा में है. Pi Coin के क्रेज ने जियो कॉइन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जैसे क्या ये एक नई क्रिप्टोकरेंसी है? क्या ये बिटकॉइन या डॉजकॉइन जैसी करेंसी है? या फिर ये कुछ और ही है? शुरुआत में ऐसी अटकलें थी लेकिन अब ये साफ है कि ये एक क्रिप्टोकरेंसी तो नहीं है, बल्कि एक रिवॉर्ड टोकन है. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसे लॉन्च किया है. यहां आपको इस कॉइन को लेकर तो सारी जानकारी देंगे ही साथ ही बताएंगे कि इसकी कीमत क्या है? इससे कैसे कमा सकते हैं और इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं.
Jio Coin: डिजिटल करेंसी
अभी तक रिलायंस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन आप इसे एक डिजिटल करेंसी समझ सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसके फीचर्स और इस्तेमाल के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसे लेकर कई लोग उत्साहित हैं.
लेकिन काफी समय पहले ही रिलायंस की टेक्नोलॉजी सब्सिडियरी Jio Platforms ने Polygon Labs के साथ पार्टनरशिप की है ताकि भारत में Web3 और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को लाया जा सके. रिलायंस की वेबसाइट के FAQ सेक्शन के मुताबिक, जियो कॉइन एक ब्लॉकचेन-बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है, जिसे यूजर्स मोबाइल और इंटरनेट ऐप्स के जरिए कमा सकते हैं. लेकिन यह क्रिप्टोकरेंसी से अलग है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से रिवॉर्ड के रूप में किया जाता है.
कैसे होगा Jio Coin का इस्तेमाल?
जियो कॉइन को मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग डिस्काउंट और कई कई सर्विसेस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे कमाने के लिए Jio के कई ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे:
- Jio Sphere
- Jio Mart
- Jio Cinema
- My Jio
क्या है Jio Coin की कीमत
वॉलेट इंवेस्टर के मुताबिक, 1 जियो टोकन की कीमत 21.258 रुपये है. इसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,73,41,227 है, और फिलहाल 1,908,130 टोकन उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: Pi Coin लॉन्ग टर्म का चैंपियन! ‘इस साल जा सकता है 4000 के पार’, बनेगा क्रिप्टो मार्केट का नया सितारा?
कैसे मिलेगा Jio Coin?
Jio Coin कमाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- JioSphere ब्राउजर डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
- Jio नंबर से साइन अप करें.
- Jio Coin वॉलेट एक्सेस करें.
- लॉग इन करें और टोकन कमाना शुरू करें.’
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी, डिजिटल करेंसी, रिवॉर्ड टोकन में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Gold Rate All Time High: 91,250 रुपये पहुंचा भाव, क्या इसी महीने पहुंच जाएगा 1 लाख के पार?

Amazon layoffs: 14,000 मैनेजर्स की जाएगी नौकरी, 31,000 करोड़ से ज्यादा की बचत का दावा

गर्मी में करिए आइसक्रीम का बिजनेस, 50 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन; लाखों की मंथली सेल- जानें सब कुछ
