फ्री में मिलेगा Pi Coin, इन 2 तरीकों का करें यूज, घर बैठे बढ़ेगा पैसा!
क्रिप्टो करेंसी पाई कॉइन को लेकर आजकर निवेशकों में काफी क्रेज है. लोग 14 फरवरी के इंतजार में हैं. अगर बिनेंस जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर ये लिस्ट होता है निवेशकों काे धमाकेदार रिटर्न मिल सकता है. यही वजह है कि लोग इसे खरीदने में जुटे हुए हैं. ऐसे में अगर आप फ्री में पाई कॉइन पाना चाहते हैं तो आप कुछ खास तरीके आजमा सकते हैं.

How to get free Pi Coin: पाई कॉइन ईकी लिस्टिंग की घड़ी नजदीक आ रही है, निवेशकों को Pi Day यानी 14 फरवरी का इंतजार है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगर Picoin, Binance जैसे एक्सचेंज पर लिस्ट होता है तो उसकी कीमतों में 200 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है. ऐसे में दुनिया भर में निवेशक Pi Coin को खरीदने में लगे हुए हैं. आज हम आपको ऐसे 2 तरीके बता रहे हैं, जिससे पाई कॉइन को आप फ्री में खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इन तरीकों को यूज करना भी आसान है. तो कैसे पाई कॉइन फ्री में हासिल करें, यहां जानें पूरा तरीका.
रेफरल
फ्री में Pi Coin हासिल करने का सबसे बेहतर तरीका रेफरल है. इसके लिए आप अपने फोन में पाई ऐप खोलें, हालांकि ये ब्राउजर पर काम नहीं करेगा. ऐप से अपना रेफरल लिंक कॉपी करें. अब इस लिंक को किसी भी ब्लॉकचेन डेवलपर को भेज दें, चाहे वो आपका दोस्त हो या कोई जानकार. अगर आपके पास ऐसे लोग नहीं हैं जिन्हें आप ये रेफरल कोड भेज सके तो आप फेसबुक पर डेवलपर्स के ग्रुप्स जॉइन कर सकते हैं. वहां आप अपना रेफरल लिंक शेयर कर दें. अगर कोई डेवलपर आपके लिंक से पाई नेटवर्क के डेवलपर एम्बेसडर प्रोग्राम में साइन अप करता है और एक क्वालिफाइड डीऐप (dApp) बनाता है, तो आपको फ्री में पाई कॉइन मिलेंगे.
माइनिंग
फ्री में पाई कॉइन पाने में माइनिंग का तरीका भी काम आ सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में पाई नेटवर्क ऐप डाउनलोड करें. ऐप खोलते ही आपको लाइटनिंग बोल्ट आइकॉन दिखेगा. इसे टैप करें और माइनिंग शुरू कर दें. माइनिंग की स्पीड को बढ़ाने के लिए अपने 3-5 दोस्तों या जानकारों को सिक्योरिटी सर्कल में जोड़ें. इससे सिक्योरिटी सर्कल रिवॉर्ड्स बढ़ेंगे साथ ही आपको फ्री पाई कॉइन भी मिलेंगे.
अभी कहां पहुंचा Pi Coin?
Pi कॉइन नेटवर्क (PI) की कीमत 5 मार्च 2025 यानी आज ₹162.34 है. इसमें 0.9% की तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 4 मार्च से यह 3.7% की वृद्धि दर्शा रहा है. अगर इसके 7 दिन पहले के मूल्य की तुलना करें तो यह 2.4% ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में Pi Network का कुल कारोबार ₹67,975,573,657 था.
यह भी पढ़ें: Pi Coin में आएगी 234 फीसदी की तेजी! अमरीका-चीन ने उठाया बड़ा कदम, अब इसका इंतजार
कितना दे सकता है मुनाफा?
जानकारों का मानना है कि अगर PI को बड़े एक्सचेंज जैसे बिनेंस या कॉइनबेस लिस्ट कर लें, तो यह दमदार रिटर्न दे सकता है. CoinCodex ने अनुमान लगाया है कि मार्च में पाई कॉइन 234.84% की छलांग लगा सकता है. इसकी औसत कीमत भी 3.37 डॉलर तक जा सकती है. भविष्य में ये 5.64 डॉलर तक भी पहुंच सकता है.
Latest Stories

ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कही ये बात, जानें- भारत किस आधार पर लेगा कोई फैसला

खाने वाले तेल के घटेंगे दाम, अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा टैरिफ वॉर का भारत को मिलेगा फायदा!

Gold Loan: अब गोल्ड लोन लेना हो सकता है मुश्किल, नियमों को सख्त करने की तैयारी में RBI
