Drop shipping: 15 हजार में शुरू करें बिजनेस, घर बैठे होगी 50 हजार तक कमाई! यहां है स्टेप बाई स्टेप गाइड

How to start Drop shipping in India: अगर आप 2025 में Low Investment Cost Business Ideas तलाश रहे हैं, तो Drop Shipping को आजमाकर देख सकते हैं. इस आर्टिकल में Drop Shipping से जुड़े सभी बड़े सवालों के जवाब मिलेंगे. इस आर्टिकल से आप तय कर पाएंगे कि आपको यह बिजनेस करना चाहिए या नहीं, इसके साथ ही यह बिजनेस को शुरू कैसे करना है, इसके लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड भी किया गया है.

ड्रॉप शिपिंग के लिए आपको किसी फिजिकल स्टोर की जरूरत नहीं होती है. Image Credit: Freepik

What is Drop Shipping यह आपका पहला सवाल होगा. यहां हम बताते हैं कि ड्रॉप शिपिंग क्या है? यह एक ऐसा रिटेल बिजनेस है, जिसमें आपको किसी सामान का स्टॉक खरीदकर नहीं रखना पड़ता है. इसके अलावा इस सामान को ग्राहक तक पहुंचाने का झंझट भी नहीं है. यानी मोटेतौर पर यह ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपको सिर्फ ग्राहक से जुड़ना है, उसकी जरूरतों को तलाशना और किसी खास प्रोडक्ट का ऑर्डर लेना होता है. बाकी का काम आपके लिए खुद-ब-खुद हो जाता है. आपको इस तरह के ऑर्डर पर अच्छा-खासा कमीशन मिलता है, जो आपकी कमाई होती है.

Is Drop Shipping Profitable यानी क्या ड्रॉप शिपिंग कारोबार से मुनाफा होता है?

यह सबसे बड़ा सवाल है. जाहिर है किसी भी बिजनेस रिस्क-रिवार्ड के रेश्यो में ही मुनाफा देता है. सीधे शब्दों में कहें, तो ड्रॉप शिपिंग मुनाफे का बिजनेस है. हालांकि, मुनाफा कितना होगा, यह कई पहलुओं पर निर्भर करता है. मसलन, आपका कस्टमर बेस कितना बड़ा है, आप कितने ऑर्डर जेनरेट कर पाते हैं, आप किस प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रहे हैं, उस प्रोडक्ट का प्रॉफिट मार्जिन कितना है और उस मार्जिन में से आपको कितना कमीशन मिल रहा है.

Average Profit or Commission ड्रॉप शिपिंग में कितना कमीशन और मुनाफा मिलता है?

अलग-अलग रिसर्च रिपोर्ट में Drop Shipping के Average Profit or Commission को लेकर अगल-अलग आंकड़े बताए गए हैं. हमने ऐसे कई रिसर्च और मार्केट एनालिसिस के आधार पर पाया कि ड्रॉप शिपिंग करने वालों को औसतन 15 से 22 फीसदी के बीच कमीशन मिलता है. मिसाल के तौर पर अगर कोई प्रॉडक्ट वेयरहाउस, लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्टेशन जैसे तमाम खर्चों के बाद कस्टमर को 100 रुपये का मिलता है. इस 100 रुपये में से अगर टोटल प्रॉफिट मार्जिन 50 फीसदी यानी 50 रुपये है, तो इस 50 रुपये में से 15 से 22 फीसदी कमीशन आपको मिल सकता है. यानी आपको 7.5 से 11 रुपये का कमीशन मिलेगा.

How to Earn 50k to 1 lakh by Drop shipping ड्रॉप शिपिंग से महीने के 1 लाख तक कैसे कमाएं?

अगर आप ड्रॉप शिपिंग बिजनेस में उतरने का फैसला करते हैं और महीने के 50 हजार से 1 लाख तक कमाना चाहते हैं, तो हम यहां मोटे-मोटे आंकड़े आपको बताते हैं कि आपको किस वैल्यू के और कितने ऑर्डर जेनरेट करने होंगे. इसमें यहां हम दो बेस केस में प्रॉफिट में 15 फीसदी कमीशन और बेस्ट केस में 22 फीसदी कमीशन के आधार पर कैल्कुलेशन करेंगे.

ऑर्डर वैल्यू (Rs)प्रॉफिट मार्जिन (%)कमीशन रेट (%)कमीशन (Rs)ऑर्डर की संख्या
100501550,0006,666
100301575,00016,667
10030151,00,00022,222
100402250,0005,682
500402275,0001,705
50050221,00,0001,818
1,000502250,000455
1,000502275,000682
1,00050221,00,000909

बेस और बेस्ट केस मामलों में यहां देखा जाए, तो आप महीने के 50 हजार रुपये सिर्फ 455 ऑर्डर से जेनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐसे प्रोडक्ट को चुनना होगा, जिसमें प्रॉफिट मार्जिन 50 फीसदी से ज्यादा हो और आपको प्रॉफिट पर 22 फीसदी से ज्यादा कमीशन मिले. कमीशन के लिए आपको खुद ही सौदेबाजी करनी होगी.

How Many fails in Drop Shipping कितने लोग असफल होते हैं?

ड्रॉप शिपिंग कैसे शुरू करें, इसकी जानकारी देने से पहले आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि कितने लोग ड्रॉप शिपिंग के बिजनेस में फेल होते हैं. मोटे तौर पर यह माना जाता है कि 80 से 90 फीसदी के ड्रॉप शिपिंग कारोबार शुरू करने वाले लोग असफल हो जाते हैं या इसे बीच में ही छोड़ देते हैं. एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि करीब 70 फीसदी लोग पहले महीने में ही यह काम बंद कर देते हैं.

How to make Drop Shipping Successful अपने ड्रॉप शिपिंग कारोबार को सफल कैसे बनाएं?

अगर आप ड्रॉप शिपिंग कारोबार शुरू करते हैं, तो इसे कामयाब बनाने के लिए इन्वेसटमेंट से ज्यादा धैर्य और सतत प्रयासों की जरूरत होती है. यह ऐसा बिजनेस है, जिसे आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सफल नहीं बना सकते हैं. चूंकि यह ऐसा काम है, जिसके लिए आपको बड़ा कैपिटल इन्वेस्टमेंट यानी नकदी का निवेश ज्यादा नहीं करना, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको मेहनत नहीं करनी होगी. इसके लिए आपको सबसे ज्यादा मेहनत अपना लॉयल कस्टमर बेस बनाने के लिए करना होगा. इसके अलावा धैर्य के साथ लंबी पारी खेलने के लिए खुद को तैयार करना होता है.

Drop Shipping Step By Step Guide ड्रॉप शिपिंग की स्टेप बाय स्टेप गाइड

पहला स्टेप : प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट का चयन

आपके ड्रॉप शिपिंग बिजनेस की कामयाबी बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करती है आपने जो प्रोडक्ट चुना है उसकी बाजार में अच्छी डिमांड हो और इसके साथ ही यह प्रोडक्ट अच्छा प्रॉफिट मार्जिन रखता हो, ताकि आपके जरिये जो सेल्स हो उस पर अच्छा कमीशन मिल सके.

कैसे सर्च करें डिमांडिंग और प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट

  • गूगल पर उस प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च करें और देखें कि यह प्रोडक्ट कितना ट्रेंड में है.
  • लोकल मार्केट और ई-कॉमर्स साइट्स पर भी प्रोडक्ट की डिमांड पर रिसर्च करें
  • प्रोडक्ट कितना यूनीक है और आपको सबसे सस्ते में कौन उपलब्ध करा सकता है

दूसरा स्टेप : अपनी ब्रांड वैल्यू और USP बनाएं

अगर आपको लंबे समय तक इस बिजनेस में टिकना है, तो पहले ही दिन से टेक होम प्रॉफिट पर जोर देने के बजाय अपने बिजनेस की ब्रांडिंग और USP बनाने पर जोर दें. यूनीक सेलिंग पॉइंट (USP) आपको कॉम्पिटिशन से निपटने में मदद करेगा, वहीं, ब्रांडिंग से आपका कस्टमर बेस लॉयल और बड़ा होगा. अगर ब्रांडिंग अच्छी होगी, तो आपके पास अपने बिजनेस को स्केलेबल बनाने के ज्यादा मौके होंगे.

कैसे करें ब्रांडिंग

  • किसी खास कैटेगरी के चुनिंदा प्रोडक्ट पर फोकस करें
  • मिसाल के तौर पर आप खिलौने बेचते हैं, तो उनमें ऐसे खिलौने चुनें, जो ईकोफ्रैंडली हों, टॉक्सिन फ्री हों
  • एक साथ बहुत सारी कैटेगरी के प्रोडक्ट बेचने के बजाय एक खास ग्रुप के लिए प्रोडक्ट चुनें
  • जिस ग्रुप के लिए प्रोडक्ट चुनें उस ग्रुप के साथ सोशल मीडिया के जरिये कनेक्ट करें
  • ब्रांडिंग के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप प्रोडक्ट के परे भी वैल्यू डिलिवर करें
  • सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि किसी भी तरह लगातार अपने कस्टमर ग्रुप से एंगेजमेंट बनाए रखें

तीसरा स्टेप : भरोसेमंद सप्लाइ चैन बनाएं

आपके बिजनेस की कामयाबी में सबसे बड़ा योगदान आपके सप्लायर और एंड पॉइंट लॉजिस्टिक पार्टनर का होता है. इसके लिए आपको ऐसे सप्लायर को तलाशना होगा, जो न केवल अच्छे प्रॉफिट मार्जिन पर प्रोडक्ट दे सके, बल्कि जिसकी खुद की सोर्सिंग और लॉजिस्टिक चैन भरोसेमंंद हो, ताकि आपके कस्टमर को हमेशा अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट कमिट किए गए टाइम पर मिल पाएं. डिलिवरी में देरी, प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन से मैच नहीं करना, डिलिवरी पार्टनर का गैर-पेशेवर व्यवहार आपकी ब्रांडिंग पर भी असर करता है.

चौथा स्टेप : पार्टनर और पेमेंट गेटवे

यह एक टेक्निकल काम है. आप एक साथ कई ड्रॉप शिपिंग पार्टनर के साथ जुड़ सकते हैं. शॉपिफाई, अमेजन, इंडियामार्ट, ब्लिंकस्टोर, ट्रेड इंडिया, बापस्टोर जैसे तमाम ड्रॉप शिपिंग सप्लायर हैं, जिनके साथ आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा एक अहम टेक्निकल काम पेमेंट गेटवे से जुड़ना है.

पांचवां स्टेप : लीगल डॉक्युमेंटेशन

अपना ड्रॉप शिपिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको भारत में ड्रॉप शिपिंग की कानूनी जरूरतों को समझना और जरूरी दस्तावेजों को जुटाना होगा. मोटे तौर पर भारत में कोई भी सामान बेचने के लिए आपको GST का भुगतान करना होता है. एक कारोबारी के तौर पर आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा आपको अपनी फर्म को भी रजिस्टर कराना होगा.