कौन होगा वॉरेन बफेट के 129 अरब डॉलर का मालिक, बेटों के साथ इसका नाम क्यों
वॉरेन बफेट का नाम दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल है, जिन्होंने शेयर मार्केट से बड़ा मुनाफा कमाया.वॉरेन बफेट 129 अरब डॉलर के मालिक हैं और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में 10वें स्थान पर हैं.वॉरेन बफेट चैरिटी के लिए दुनिया में फेमस हैं.
अरबपति और दुनिया के दिग्गज निवेशक में शामिल वॉरेन बफेट ने बर्कशायर हैथवे के शेयरधारकों को एक संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने अपने निधन के बाद अपनी संपत्ति के बंटवारे कैसे होगा और विरासत को कौन संभालेगा, इस पर खुलासा किया है. वॉरेन बफेट बर्कशायर हैथवे के सीईओ हैं. यह कंपनी लगभग 880 अरब डॉलर की है, जिसमें उनकी हिस्सेदारी 14.5 फीसदी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, वॉरेन बफेट 129 अरब डॉलर के मालिक हैं और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में 10वें स्थान पर हैं.
किसके पास जाएगी संपत्ति
वॉरेन बफेट ने घोषणा की है कि बर्कशायर हैथवे के 1.1 बिलियन डॉलर के शेयर उनके परिवार की चार संस्थाओं को दान कर दिए जाएंगे. शेष हिस्सेदारी उनके निधन के बाद उनके तीन बच्चों में धीरे-धीरे बांटी जाएगी. वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पहले यह चैरिटी की संपत्ति बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दी जानी थी.
शेयर मार्केट से कमाई
वॉरेन बफेट का नाम दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल है, जिन्होंने शेयर मार्केट से बड़ा मुनाफा कमाया. निवेशक अक्सर वॉरेन बफेट की रणनीतियों को फॉलो करते हैं. उनका जन्म 30 अगस्त 1930 को हुआ था. वे चैरिटी में भी सक्रिय हैं और नियमित रूप से बड़ी धनराशि डोनेट करते हैं. वॉरेन बफेट चैरिटी में भी खूब पैसा डोनेट करते हैं. ये दुनिया के उन चुनिंदे लोगों में शामिल हैं जो चैरेटी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. वॉरेन बफेट के तीन लड़के हैं.
यह भी पढ़ें: Gem Aromatics Limited ला रही है IPO, सेबी के पास दाखिल किया DRHP; जाने क्या करती है कंपनी
पहले भी कर चुके हैं बड़ा दान
वॉरेन बफेट चैरिटी के लिए दुनिया में फेमस हैं. उन्होंने 2022 में अपने परिवार की चैरिटी को 870 मिलियन डॉलर और 750 मिलियन डॉलर दान किए थे. 2006 में बफेट ने बर्कशायर हैथवे के बी कटेगरी के 10 मिलियन शेयर (लगभग 30.7 अरब अमेरिकी डॉलर) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान किए थे. यह इतिहास का सबसे बड़ा दान माना जाता है.