भारत के इन टेक्नोक्रेट का दुनिया में डंका, हुरून लिस्ट में मिली जगह

HSBC हुरुन ग्लोबल इंडियंस लिस्ट 2024 में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्या नडेला पहले स्थान पर और गूगल के CEO सुंदर पिचाई दूसरे स्थान पर हैं. यह लिस्ट भारतीय मूल के 226 लीडर्स को शामिल करती है, जो 200 कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं, जिनकी कुल मार्केट वैल्यू $10 ट्रिलियन है.

इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO हैं सत्या नडेला पहले स्थान पर हैं. Image Credit:

HSBC Hurun Global Indians List 2024: हुरुन ग्लोबल इंडियन लिस्ट 2024 की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO हैं सत्या नडेला पहले स्थान पर हैं. तो वहीं गूगल के CEO सुंदर पिचाई इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. यह लिस्ट भारतीय मूल के लिडर्स की योगदानों दिखाती है. जो दुनिया की सबसे वैल्यूवेबल कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं और ग्लोबल इकोनामी सिनेरियों को आकार दे रहे हैं. इस लिस्ट में 226 लोगो को शामिल किया गया है, जो 200 कंपनियों से हैं और इनकी कुल मार्केट वैल्यू $10 ट्रिलियन है.

भारत के किस इलाके से

इस लिस्ट में विभिन्न भारतीय क्षेत्रों से आए लिडर्स को शामिल किया गया है, जो भारत की समृद्ध ह्यूमन रिसोर्स कैपेसिटी और ग्लोबल लीडरशिप को दिखाता है. आंध्र प्रदेश से सत्या नडेला और अरविंद कृष्णा, तमिलनाडु से सुंदर पिचाई और वसंत नारसिंह, केरल से थॉमस कुरियन, गोवा से केविन लोबो, और उत्तर प्रदेश से नील मोहन जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

लिस्ट में महिलाएं भी शामिल

लिस्ट में नेहा नारखेड़े (Confluent), अंजलि सुध(Tubi), यामिनी रंजन (HubSpot) और लीना नायर (Chanel) जैसी महिला लिडर्स के शामिल किया है. इनका सामूहिक नेतृत्व $436 बिलियन से अधिक वैल्यू वाली कंपनियों का निर्देशन करता है.

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

सोशल मीडिया पर भारतीय मूल के CEO भी अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. सुंदर पिचाई 5.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं, जबकि सत्या नडेला 3.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. नवल रविकांत, जो AngelList के संस्थापक हैं, 2.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शीर्ष सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल हैं.

लिस्ट की मुख्य बातें

ये भी पढ़ें- EPFO से नवंबर में जुड़े 14.63 लाख मेंबर्स, नए युवा सदस्‍यों की संख्‍या 4.81 लाख

टॉप 10 भारतीय टेक्नोक्रेट की नेटवर्थ

  1. सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट) – US$3,146 बिलियन
  2. सुंदर पिचाई (अल्फाबेट) – US$2,107 बिलियन
  3. नील मोहन (YouTube) – US$455 बिलियन
  4. थॉमस कुरियन (Google Cloud) – US$353 बिलियन
  5. शांतनु नारायण (Adobe) – US$231 बिलियन
  6. संजिव लाम्बा (Linde) – US$222 बिलियन
  7. वसंत नारसिंह (Novartis) – US$216 बिलियन
  8. अरविंद कृष्णा (IBM) – US$208 बिलियन
  9. विमल कपूर (Honeywell International) – US$152 बिलियन
  10. केविन लोबो (Stryker) – US$149 बिलियन