हॉर्लिक्स-बूस्ट बनाने वाली कंपनी से टूटा नाता, HUL और जगतजीत के रास्ते अगल, शेयर में दिखी तेजी
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने पंजाब के जगतजीत नगर में स्थित जगतजीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ माल्टेड दूध प्रोडक्ट्स जैसे बूस्ट और हॉर्लिक्स के प्रोडक्शन और सप्लाई पर को लेकर हुए समझौते को समाप्त करने का फैसला ले लिया है.
भारत के लगभग सभी घरों में दूध में फ्लेवर डालने के लिए हॉर्लिक्स और बूस्ट जैसे डिब्बे जरूर दिख जाते हैं. इसकी खपत काफी चाव से किया जाता रहा है, लेकिन इन प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन को लेकर एक अहम खबर आई है. दरअसल भारत में जो कंपनी इन प्रोडक्ट्स की प्रोडक्शन करती है HUL ने वहां से अपने एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने पंजाब के जगतजीत नगर में स्थित जगतजीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ माल्टेड दूध प्रोडक्ट्स जैसे बूस्ट और हॉर्लिक्स के प्रोडक्शन और सप्लाई पर को लेकर हुए समझौते को समाप्त करने का फैसला ले लिया है. कंपनी ने मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को एक्सचेंज फाइलिंग इसकी जानकारी दी. दोनों कंपनियों के बीच ये साझेदारी 1 जनवरी 2021 के शुरू हुआ था जिसकी समाप्ति 31 दिसंबर 2024 को गई.
कंपनी ने क्या बताया?
मंगलवार को कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि यह एग्रीमेंट 31 दिसंबर को खत्म होने वाला है जो HUL के व्यावसायिक निर्णय के मुताबिक ठीक है. कंपनी ने कहा, इसके मुताबिक मौजूदा समझौता 31 दिसंबर को समाप्त हो गया है. इसके परिणामस्वरूप, हमारी कंपनी HUL के लिए माल्टेड मिल्क फूड प्रोडक्ट्स का निर्माण नहीं करेगी. हालांकि दोनों कंपनियां अपने माल्टेड एक्सट्रेक्ट प्लांट से माल्ट एक्सट्रैक्ट की आपूर्ति के लिए बिजनेस रिलेटेड रिलेशन जारी रखेगी.
जगतजीत ने कहा कि माल्टेड दूध उत्पादों का निर्माण कंपनी की ओर से स्वतंत्र रूप से जारी रहेगा. यानी एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी कंपनी ने माल्टेड प्रोडक्ट्स का निर्माण स्वतंत्र रूप से करती रहेगी. उसे उम्मीद है कि नई कंपनियों के साथ उसकी साझेदारी हो सकती है. कंपनी का कहना है कि उसने माल्ट स्पिरिट का प्रोडक्शन और बिक्री बढ़ा दी है. भारतीय माल्ट स्पिरिट बाजार के तेजी से बढ़त के कारण इस प्रोडक्ट की मांग में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी रही है.
कंपनी के शेयरों के हाल
जगतजीत के शेयर मंगलवार को 0.21 फीसदी गिरकर 240 रुपये पर बंद हुए जबकि BSE सेंसेक्स में 0.14 फीसदी की गिरावट दिखी. वहीं दूसरी ओर HUL के शेयरों में भी 0.71 फीसदी की गिरावट दर्ज किया गया जिसके बाद कंपनी के शेयर 2,326.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. हालांकि बुधवार, 1 जनवरी 2025 को खबर लिखते वक्त (11:25) कंपनी के शेयर 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ 245.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.