HUL का बड़ा दांव! Minimalist के साथ होने जा रहा 3,000 करोड़ का सौदा
जयपुर का स्किनकेयर स्टार्टअप मिनिमलिस्ट FMCG दिग्गज HUL की नजर में आ गया है. इन दोनों को लेकर एक बड़ी डील की चर्चा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इस अधिग्रहण से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल.
FMCG क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) जल्द ही जयपुर स्थित स्किनकेयर स्टार्टअप Minimalist का अधिग्रहण कर सकती है. यह डील 3,000 करोड़ रुपये (लगभग 350 मिलियन डॉलर) में होने की संभावना है. अगर यह सौदा पूरा होता है तो म का वैल्यूएशन महज तीन साल में 630 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये हो जाएगा. इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल के एक रिपोर्ट में दी गई है. यह डील डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट और खासतौर पर स्किनकेयर इंडस्ट्री में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी डील्स में से एक होगी.
तीन साल में जबरदस्त ग्रोथ
वित्त वर्ष 2024 में मिनिमलिस्ट का राजस्व 89 फीसदी बढ़कर 350 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़ा FY23 में 184 करोड़ रुपये था. इसी दौरान कंपनी का मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 5 करोड़ रुपये था. यह स्टार्टअप पिछले चार वर्षों से लगातार मुनाफे में है.
मिनिमलिस्ट का मौजूदा वैल्यूएशन 10X रेवेन्यू मल्टिपल पर है, जो अन्य D2C स्टार्टअप्स के 4-6X मल्टिपल से कहीं ज्यादा है. इसका मुख्य कारण कंपनी की वित्तीय अनुशासन और मजबूत ग्रोथ है.
HUL और Minimalist की साझेदारी का इतिहास
रिपोर्ट के मुताबिक, HUL और Minimalist के बीच यह डील तब हो रही है जब तीन साल पहले Minimalist ने Unilever Ventures सहित अन्य निवेशकों से 110 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस फंड का उपयोग कंपनी ने अपने कारोबार को बढ़ाने में किया.
यह भी पढ़ें: ब्रोकरेज फर्म ने कहा ‘खरीद लो’ और फिर लग गया अपर सर्किट, जानें क्या है शेयर का टारगेट प्राइस
FMCG कंपनियां क्यों कर रहीं D2C ब्रांड्स में निवेश?
मिनिमलिस्ट जैसी डील्स FMCG कंपनियों को युवा ग्राहक वर्ग तक पहुंचने में मदद करती हैं. दूसरी तरफ, स्टार्टअप्स को इन बड़ी कंपनियों के नेटवर्क के जरिए तेजी से विस्तार का मौका मिलता है. HUL के अलावा Marico, ITC, Dabur जैसी कंपनियां भी Beardo, Plix और Yogabar जैसे D2C ब्रांड्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रही हैं.