सेल्फ मेड अरबपतियों में Zepto और Zomato ने मारी बाजी, लेकिन शेर निकला 69 साल का ये शख्स

Hurun ने भारत के टॉप 10 सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर की सूची जारी की है. इसमें जोमैटो और स्विगी का नाम दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. वहींं पहले स्थान पर राधाकिशन दमानी का नाम है जो सुपरमार्केट चेन DMart के मालिक हैं.

Hurun ने सेल्फ मेड उद्यमियों की सूची की जारी Image Credit: @Money9live

Hurun ने भारत के 10 सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर यानी उद्यमियों की सूची को जारी किया है. इस सूची में जोमैटो और स्विगी का नाम टॉप 3 में है. लेकिन इन तमाम जवान लोगों के बीच एक 69 साल का बूढ़ा भी है जो अपने शानदार बिजनेस की मदद से देश भर में पहले नंबर पर पहुंचकर परचम लहरा रहा है. कंपनी है DMart और इसके मालिक हैं राधाकिशन दमानी. इसके बाद जोमैटो और स्विगी दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.

हुरुन की सूची में भारत के 10 सबसे युवा उद्यमी में Zepto के 21 वर्षीय कैवल्य वोहरा का नाम शुमार है. 259 फीसदी की वृद्धि के साथ जेप्टो का वैल्यूएशन 41,800 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. उनके बाद जेप्टो के ही 22 वर्षीय को फाउंडर आदित पालीचा भी इस सूची में शामिल हैं.

Radhakishan Damani, DMart

सुपरमार्केट चेन DMart के 69 वर्षीय मालिक राधाकिशन दमानी  इस सूची में पहले नंबर पर हैं. कंपनी का वैल्यूएशन 3.4 लाख करोड़ रुपये है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने 51,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिकॉर्ड किया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी अधिक है.

DMart के मालिक राधाकिशन दमानी

Deepinder Goyal, Zomato

2.5 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो इस सूची में दूसरे पायदान पर है. कंपनी के मालिक दीपेंद्र गोयल हैं जो समय समय पर सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले साल की तुलना में कंपनी के वैल्यूएशन में 190 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Sriharsha Majety, Nandan Reddy, Swiggy

1 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ कंपनी तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. स्विगी, जोमैटो की मुख्य कंपटीटर कंपनी है. बेंगलुरु की इस कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी. मौजूदा समय में स्विगी के सर्विसेज 580 शहरों में एक्टिव है.

Deep Kalra, MakeMyTrip

टॉप 3 के बाद सूची में डीप कालरा और राजेश मगो की कंपनी MakeMyTrip का नाम चौथे स्थान पर है. कंपनी का वैल्यूएशन 99,300 करोड़ रुपये है. कंपनी की शुरुआत दीप कालरा ने 2000 में की थी.

Abhay Soi, Max Healthcare Institute

हुरुन की सूची में पांचवें पायदान पर अभय सोई की कंपनी Max Healthcare Institute है. कंपनी का वैल्यूएशन 96,100 करोड़ रुपये है.

Policy Bazaar

इस सूची में 6वें स्थान पर पॉलिसी बाजार के मालिक याशीष दहिया और आलोक बंसल हैं. उनकी कंपनी का मार्केट कैप 78,600 करोड़ रुपये है.

Dream 11

सातवें स्थान पर बेटिंग एप्लीकेशन ड्रीम 11 के को-फाउंडर भावित सेठ और हर्ष जैन हैं. ड्रीम 11 का मार्केट कैप 66,500 करोड़ रुपये है.

Zerodha

हुरुन की इस लिस्ट में 8वें नंबर पर जीरोधा के नितिन कामथ और निखिल कामथ हैं. इनकी कंपनी का इक्विटी वैल्यू 64,800 करोड़ रुपये है.

Razorpay

नौवें स्थान पर Razorpay के को-फाउंडर हर्षिल माथुर और शशांक कुमार हैं जिसकी वैल्यू 62,400 करोड़ रुपये है.

Nykaa

इस सूची में आखिरी यानी 10वें स्थान पर नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर हैं. इस सूची में यह एक मात्र महिला उद्यमी हैं. इनकी कंपनी का मार्केट कैप 56,600 करोड़ रुपये है.