जूही चावल कैसे बन गई सबसे अमीर हिरोइन, यहां से होती है जमकर कमाई
दौलत के मामले में करीना-कैटरीना को भी पछाड़ देती हैं 90sके दशक की हिरोइन, खूबसूरती के साथ इनकी संपत्ति का भी हैं जलवा. हुरुन ग्लोबल रिच की रिपोर्ट के मुताबिक जूही चावला बनी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 4,600 करोड़ रुपये हैं.
अगर देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस की बात करें, तो हो सकता है आपके दिमाग में दीपिका पादुकोण या प्रियंका चोपड़ा का नाम आए. क्योंकि लंबे अरसे से इनकी फिल्में दुनिया भर में अच्छा नाम और दाम कमा रही हैं. लेकिन क्या हो अगर मैं आपको बताऊं कि इनकी दौलत 90s की इस पॉपुलर हिरोइन के सामने कुछ भी नहीं. दरअसल, हुरुन ग्लोबल रिच ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में बताया गया है. इस रिपोर्ट में जूही चावला भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 4,600 करोड़ रुपये है.
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2009 के बाद उनके नाम से कोई हिट फिल्म नहीं आई, लेकिन इसके बावजूद वह आज की टॉप एक्ट्रेस से कहीं ज्यादा अमीर हैं. हालांकि उनकी संपत्ति का स्रोत केवल सिनेमा ही नहीं है, बल्कि उन्होंने कई व्यावासिक क्षेत्रों में अपने वित्तीय पोर्टफोलियो को बढ़ाया है.
क्या है कमाई का जरिया
जूही चावला ने 1995 में सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड और गुजरात सिद्धी सीमेंट लिमिटेड का संचालन करने वाली मल्टीनेशनल मेहता ग्रुप के चेयरमैन जय मेहता से शादी की. शादी के बाद, जूही ने कई फाइनेंस सेक्टर्स में अपनी इंट्री करके अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो का विस्तार किया. उन्होंने आईपीएल टीम से लेकर मुंबई के कई रेस्तरां में निवेश किया है. इसके अलावा भी जूही चावला के पास कई आय के स्रोत हैं, जो उनकी संपत्ति को सालाना बढ़ाते हैं. आइए जानते हैं उन स्रोतों के बारे में जहां से वे इतना पैसा कमाती हैं.
IPL टीम की को-ओनर
2008 में, जूही चावला ने अपने पति जय मेहता और अभिनेता शाहरुख खान के साथ मिलकर इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता फ्रेंचाइजी को 75.09 मिलियन डॉलर (लगभग 630 करोड़ रुपये) में खरीदा. आज कोलकाता नाइट राइडर्स का वर्तमान मूल्य करीब 1.1 बिलियन डॉलर (लगभग 9,139 करोड़ रुपये) है.
प्रोडक्शन हाउस
IPL की कोलकाता फ्रेंचाइजी हासिल करने से पहले, जूही चावला और शाहरुख खान ने मिलकर ड्रीमज़ अनलिमिटेड नामक एक प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था. उन्होंने तीन परियोजनाओं को समर्थन दिया, लेकिन आंतरिक संघर्षों के कारण अलग होने का फैसला किया. बाद में, उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर अज़ीज़ मिर्जा के सहयोग से अपनी प्रोडक्शन कंपनी जूही चावला प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की.
ये भी पढ़े- जनवरी से चलेगी 10 नई वंदे भारत स्लिपर ट्रेन, रूट को लेकर ये है अपडेट!
ब्रांड एंडोर्समेंट
सालों से जूही चावला कई ब्रांडों जैसे पेप्सी, केलॉग्स, एमामी बोरोप्लस, केश किंग आयुर्वेदिक ऑयल, रूह अफज़ा, कुरकुरे और कई दूसरी कंपनियों के साथ जुड़ी हैं.
फाइन-डाइनिंग रेस्तरां
जूही चावला और उनके पति जय मेहता मुंबई में दो फाइन-डाइन रेस्तरां के मालकीन हैं. भले ही जूही चावला बड़े पर्दे पर कम दिखाई देती हैं, लेकिन वह बॉलीवुड में एक प्रसिद्ध हस्ती बनी हुई हैं. पिछले साल वह वत्सल नीलकंतन की आने वाली फिल्म “फ्राइडे नाइट प्लान” में बाबिल खान के साथ और नेटफ्लिक्स की मिनी-सीरीज़ “द रेलवे मेन” में दिखाई दीं. यह फिल्म 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कई लोगों की जान बचाने वाले रेलवे कर्मचारियों की कहानी बताती है.