विराट कोहली के रेस्टोरेंट में मिल रहा 525 रुपये का एक भुट्टा, एक प्लेट कड़ी चावल का दाम इतना
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली One8 Commune के नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं. यह फिलहाल भारत के 6 शहरों में उपलब्ध है, जिनमें दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बैंगलुरू, कोलकाता और पुणे शामिल हैं. हाल ही में एक छात्रा हैदराबाद के रेस्टोरेंट में गई और वहां से भुट्टा खाया. इस भुट्टे की तस्वीर उसने सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब काफी वायरल हो रही है.
virat kohli restaurant: भारत के जाने-माने क्रिकेटर विराट कोहली कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. उनके पास कई नामी-गिरामी ब्रांड हैं. इसके अलावा, वे खुद के भी कई ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं. उन्हीं में से एक है One8, जिसके तहत वे कपड़े और अन्य प्रोडक्ट बेचते हैं. इसके साथ ही, One8 Commune नाम से उन्होंने रेस्टोरेंट और बार की एक चेन भी शुरू की है.
हाल ही में हैदराबाद में Indian School of Business की एक छात्रा स्नेहा ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट का अनुभव साझा किया. हालांकि, उनका यह अनुभव निराशाजनक रहा. सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी चर्चा में रहा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
525 रुपये का भुट्टा
रेस्टोरेंट में खाना खाना धीरे-धीरे महंगा होता जा रहा है, और यदि यह किसी सेलिब्रिटी से जुड़ा हो, तो कीमतें और भी अधिक बढ़ जाती हैं. स्नेहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्होंने One8 Commune में 525 रुपये में भुट्टा ऑर्डर किया. उन्होंने इसके साथ भुट्टे की एक तस्वीर भी साझा की, जिसे धनिया पत्ती और नींबू से सजाया गया था. स्नेहा ने लिखा, “आमतौर पर यह भुट्टा सड़क किनारे 30-50 रुपये में मिल जाता है, लेकिन आज इसके लिए 525 रुपये चुकाए.”
यह भी पढ़ें: 190 रुपये पर पहुंच सकता है IRFC का शेयर, Tata Steel के कब आएंगे अच्छे दिन? एक्सपर्ट ने दी जरूरी जानकारी
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
स्नेहा की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कुछ लोगों ने इस पर आलोचना की, तो कुछ ने इसे ब्रांड वैल्यू का रिजल्ट बताया. एक यूजर ने कमेंट की और कहा, “आपने One8 Commune द्वारा बनाए गए एक्सपीरियंस के लिए भुगतान किया है.” दूसरे ने लिखा, “ये रेस्टोरेंट वाइब के लिए चार्ज करते हैं. खाना तो नॉर्मल होता है, लेकिन माहौल इसे खास बनाता है.” एक और यूजर ने मजाक में लिखा, “बहन, बाहर से भुट्टा खा लेतीं, 20 का आता है.”
विराट कोहली का रेस्टोरेंट चेन
One8 Commune मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली का रेस्टोरेंट चेन है. भारत के 6 बड़े शहरों में इसके आउटलेट हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरू, पुणे और कोलकाता शामिल हैं. इसके अलावा उनका प्लान इसे दुबई में भी ओपन करने का है. तो जल्द ही यह देश से बाहर भी देखने को मिल सकता है. विराट कोहली का रेस्टोरेंट प्रीमियम रेस्टोरेंट्स में से एक है. मेन्यू के अनुसार, कढ़ी चावल की कीमत 525 रुपये, सुपर फूड सैलेड की कीमत 495 रुपये और जलेबी चाट की कीमत 455 रुपये है. इस तरह, सभी चीजों पर आपको प्रीमियम चार्ज देखने को मिलता है.