IPO लाने से पहले हुंडई ने किया बड़ा ऐलान, अगले 10 साल में करेगी इतने हजार करोड़ का निवेश

हुंडई मोटर्स इंडिया ने आईपीओ जारी करने से पहसे भारत में निवेश को लेकर अपनी योजना बताई है. हुंडई का कहना है कि अगले 10 साल में कंपनी भारत में 32,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है.

भारत में करोड़ों के निवेश के लिए तैयार है हुंडई Image Credit: John Keeble/Getty Images

हुंडई मोटर्स इंडिया ने भारत में निवेश को लेकर बड़ी घोषणा की है. हुंडई ने कहा कि वो अगले10 साल में भारत में 32,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. हुंडई इंडिया के उन्सू किम ने इसकी जानकारी कंपनी के जारी होने वाले IPO को लेकर आयोजित लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

मार्केट शेयर में होगी बढ़ोतरी

9 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने कहा कि हुंडई अपने पुणे प्लांट में 6,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है. कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी के एक अधिकारी ने बताया, “क्षमता की दृष्टि से, पुणे में एक नया प्लांट लगाया गया है. जिसके बाद हमारी वर्तमान क्षमता 8,24,000 से बढ़कर तकरीबन 1.1 मिलियन हो जाएगी. इसके साथ ही 2028 तक हमारी क्षमता में 30 फीसदी की वृद्धि आ जाएगी. इससे आप समझ सकते हैं कि अगले तीन से चार सालों में लगभग 30 फीसदी तक की क्षमता वृद्धि हो रही है. इससे हमारे घरेलू और एक्सपोर्ट, दोनों में अपनी मात्रा के साथ ही वॉल्यूम और मार्केट शेयर में इजाफा कर सकेंगे.”

मार्केट के अनुभव का इस्तेमाल करेगी कंपनी

कंपनी ने ये भी कहा कि वह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सेगमेंट में बढ़ोतरी करते हुए प्रीमियमशिप को बनाए रखने की कोशिश जारी रखेगी. कंपनी अपने एसयूवी सेगमेंट को भारत के लिए एक अवसर के रूप में देख रही है. कंपनी ने कहा, “क्योंकि ग्लोबल मार्केट में हमारा अनुभव काफी ज्यादा है इसलिए हमें ऐसा लग रहा है कि एसयूवी को लेकर भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं हैं. आप देख भी सकते हैं कि भारतीय बाजार में एसयूवी कितनी तेजी से बढ़ रही है.”

IPO जारी करने वाली है हुंडई

बता दें कि कंपनी ने 26,505 रुपये से 27,865 रुपये तक का आईपीओ जारी करने वाली है. हुंडई मोटर्स के आईपीओ का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये 15 से 17 अक्टूबर तक लाइव रहेगी.