ये बच्चा 13 साल की उम्र में बन गया करोड़पति, काम ऐसा कि एक सीजन के मिलते हैं 8 करोड़
2008 में जॉर्जिया में जन्मे Iain Armitage ने बहुत छोटी उम्र में प्रसिद्धि हासिल करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने यूट्यूब शो Iain Loves Theatre के जरिए म्यूजिकल थिएटर पर रिव्यू करना शुरू किया. यह शो वायरल हो गया इसी वजह से टेलीविजन इंडस्ट्री का ध्यान उनकी तरफ गया.
![ये बच्चा 13 साल की उम्र में बन गया करोड़पति, काम ऐसा कि एक सीजन के मिलते हैं 8 करोड़ ये बच्चा 13 साल की उम्र में बन गया करोड़पति, काम ऐसा कि एक सीजन के मिलते हैं 8 करोड़](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/image-2024-12-03T123626.743.png?w=1280)
कम उम्र में करोड़पति-अरबपति बनने की कई कहानियां हम सुनते रहते हैं लेकिन यहां हम आपको जिसके बारे में बताएंगे वो महज 13 साल का है और अपने दम पर करोड़पति है. दरअसल ये दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर है. 2017 में आई अमेरिकन टेलीविजन सीरीज Young Sheldon के बारे में अगर आप जानते हैं तो अब तक आप समझ गए होंगे. चलिए बताते हैं इस 13 साल के बच्चे के पास कितना पैसा है?
इस बच्चे को आपने नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड में रहने वाली सीरीज यंग शेल्डन में देखा होगा. नाम है Iain Armitage या ईएन आर्मिटेज. यह यंग शेल्डन सीरीज की मुख्य भूमिका में है और यह आज दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर भी बन चुका है.
Celebrity Net Worth की वेबसाइट के अनुसार, इस बच्चे की कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर है. भारतीय करेंसी में ये 50 करोड़ 84 लाख रुपये से भी ज्यादा है. आज इस बच्चे की उम्र 16 साल की हो चुकी है लेकिन यह करोड़पति काफी पहले ही बन गया था. उम्र में Iain की संपत्ति कई अन्य मशहूर चाइल्ड स्टार्स, जैसे मॉडर्न फैमिली की Aubrey Anderson-Emmons और कनाडाई अभिनेता Jacob Tremblay से कहीं ज्यादा है. इन दोनों एक्टर्स की नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर यानी 20 करोड़ के आसपास है.
Iain Armitage की कमाई
यंग शेल्डन में काम करने के दौरान Iain की कमाई तेजी से बढ़ी है. पहले सीजन में उन्हें हर एपिसोड के लिए 30,000 डॉलर यानी लगभग 4.6 करोड़ रुपये मिले. पांचवे सीजन तक, उनकी सैलरी बढ़कर 1.1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपये हर सीजन के लिए मिलने लगे. इतनी कम उम्र में इसी कमाई ने उन्हें हॉलीवुड के सबसे अमीर टीनेजर में शामिल कर दिया.
यूट्यूब से स्टारडम तक का सफर
2008 में जॉर्जिया में जन्मे Iain Armitage ने बहुत छोटी उम्र में प्रसिद्धि हासिल करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने यूट्यूब शो Iain Loves Theatre के जरिए म्यूजिकल थिएटर पर रिव्यू करना शुरू किया. यह शो वायरल हो गया इसी वजह से टेलीविजन इंडस्ट्री का ध्यान उनकी तरफ गया. इसके बाद, 2014 में, Iain बड़े और फेमस शो The Perez Hilton Show में भी नजर आए, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी.
कैसे हुई एक्टिंग की शुरुआत
2017 में Iain ने फिल्मों में अपनी शुरुआत की. उन्होंने द ग्लास कैसल, आवर सोल्स एट नाइट, और आई एम नॉट हियर जैसी फिल्मों में काम किया. उसी साल, वह टीवी शो लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट और बिग लिटिल लाइज में भी नजर आए. उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था.
फिर यंग शेल्डन मिली और करोड़पति बन गए
दरअसल यंग शेल्डन में मुख्य किरदार निभाने के बाद ही Iain को बड़ी सफलता मिली. सिर्फ नौ साल की उम्र में वह प्राइमटाइम टीवी शो को लीड करने वाले सबसे कम उम्र के एक्टर्स में शामिल हो गए हैं. यह शो द बिग बैंग थ्योरी का स्पिन-ऑफ था और जल्दी ही फैंस का फेवरेट बन गया. Iain ने शेल्डन कूपर का किरदार निभाया, जिसे पहले Jim Parsons ने फेमस बनाया था, और उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई.
Latest Stories
![सीमेंट से क्रिकेट तक… श्रीनिवासन की हर जगह थी धाक, फिर क्यों बेचनी पड़ी पिता की खड़ी की कंपनी? सीमेंट से क्रिकेट तक… श्रीनिवासन की हर जगह थी धाक, फिर क्यों बेचनी पड़ी पिता की खड़ी की कंपनी?](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/N.-Srinivasan--1-300x169.jpg)
सीमेंट से क्रिकेट तक… श्रीनिवासन की हर जगह थी धाक, फिर क्यों बेचनी पड़ी पिता की खड़ी की कंपनी?
![Ambani vs Adani: किसकी होगी मुंबई, अडानी या अंबानी… चल रही सीक्रेट रेस Ambani vs Adani: किसकी होगी मुंबई, अडानी या अंबानी… चल रही सीक्रेट रेस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/Ambani-adani-300x169.jpg)
Ambani vs Adani: किसकी होगी मुंबई, अडानी या अंबानी… चल रही सीक्रेट रेस
![Budget 2025: MSME को चाहिए PLI जैसी स्कीम, टैक्स में हो सुधार Budget 2025: MSME को चाहिए PLI जैसी स्कीम, टैक्स में हो सुधार](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/Budget-2025-300x169.jpg)
Budget 2025: MSME को चाहिए PLI जैसी स्कीम, टैक्स में हो सुधार
![LIC, BOI और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की बड़ी डील, इस कंपनी में खरीद ली हिस्सेदारी LIC, BOI और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की बड़ी डील, इस कंपनी में खरीद ली हिस्सेदारी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/LIC-Mutual-Fund-300x169.jpg)