एक क्लिक पर UPI के जरिए PhonePe से मिलेगा ₹2 लाख का कर्ज, ICICI बैंक ने दी ये सुविधा

एक क्लिक पर 2 लाख रुपये तक का लोन पाने के लिए आपको UPI की इस ऐप पर क्रेडिट लाइन एक्टिवेट करना होगा. इसके बाद आप UPI के जरिए लोन ले सकेंगे. ब्याज दर समेत बाकी डीटेल जानें...

एक क्लिक पर UPI के जरिए मिलेगा ₹2 लाख का कर्ज, ICICI बैंक ने बताया इन शर्तों पर मिलेगा लोन Image Credit: Photo: ICICI/PhonePe/Canva

अब छोटा-मोटा कर्ज लेने के लिए बैंकों के धक्के खाने की जरूरत नहीं है, अगर आपके पास PhonePe है तो एक क्लिक पर आपको लोन मिल जाएगी. हालांकि नई बात नहीं है लेकिन अपडेट नया है. ICICI बैंक ने 8 अक्टूबर को PhonePe के साथ UPI पर तुरंत लोन (क्रेडिट) देने के लिए करार किया है. लेकिन लोन केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिन्हें ICICI Bank ने पहले से मंजूरी दी हुई है.

ICICI बैंक UPI के जरिए ₹2 लाख तक का लोन देगा जिसे वापस करने की डेडलाइन 45 दिन की होगी.

बैंक ने ये सुविधा ऐसे समय पर शुरू की है जब त्योहारी सीजन शुरू हो गए हैं. इस दौरान लोग खरीदारी करते हैं, घूमने-फिरने के लिए बाहर जाते हैं, होटलों में रुकते हैं, ट्रेवल के लिए खर्च करते हैं.

ICICI Bank में पेमेंट सॉल्‍यूशन के प्रोडक्ट हेड नीरज त्रालशावाल ने कहा कि, “ICICI बैंक PhonePe से करार कर अपने लाखों ग्राहकों को आसानी से क्रेडिट दे सकेंगे. त्योहारी सीजन के साथ पहले से मंजूर किए गए ग्राहक क्रेडिट लाइन को तुरंत एक्टिव कर सकते हैं ताकि वे पेमेंट कर सकें.”

फिलहाल बैंक के कोई निश्चित ब्याज दर नहीं बताई है लेकिन बैंक अपनी नीति के अनुसार ब्याज वसूलेगी.

PhonePe पर कैसे एक्टिवेट करें क्रेडिट लाइन?

पांच स्टेप में आप PhonePe पर क्रेडिट लाइन एक्टिवेट कर सकते हैं:

  • PhonePe ऐप पर लॉगिन करें.
  • ऐप पर दिए गए क्रेडिट एक्टिवेशन बैनर पर कल्कि करें.
  • प्रोडक्ट के फीचर्स देख लें, चार्जेज देखें और फिर एक्टिवेशन के लिए आगे बढ़ें.
  • ऑथेंटिकेशन का पूरा प्रोसेस कर लें.
  • एक बार क्रेडिट लाइन मंजूर हो जाए उसके बाद आप UPI को लिंक करके लोन ले सकेंगे.