CNG Price Hike: IGL ने बढ़ाई सीएनजी की कीमतें, एक किलो के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में CNG की कीमत 1 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई है. वहीं अन्य इलाकों में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में जून 2024 के बाद यह पहली बार है जब CNG की कीमत बढ़ी है.

CNG Price Hike: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में CNG की कीमत 1 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई है. वहीं अन्य इलाकों में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में जून 2024 के बाद यह पहली बार है जब CNG की कीमत बढ़ी है. दिल्ली में IGL की कुल CNG बिक्री का 70 फीसदी हिस्सा है. बाकी 30 फीसदी हिस्सा अन्य इलाकों से आता है. अब दिल्ली में CNG की कीमत 76.09 रुपये प्रति किलो हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद में यह 84.70 रुपये प्रति किलो है.
इतनी हुई बढ़ोतरी
पिछले साल नवंबर 2024 में IGL ने दिल्ली के अलावा अन्य इलाकों में कीमत बढ़ाई थी. दिल्ली को छोड़कर बाकी जगहों पर नवंबर के बाद भी कीमतें बढ़ी थीं. एक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने फरवरी में कहा था कि 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी से कंपनी का मुनाफा ठीक रहेगा. यह कीमत बढ़ोतरी सरकार के फैसले के बाद हुई है.
CNG की खुदरा कीमतें इस प्रकार है-
शहर | कीमत (प्रति किलोग्राम) |
---|---|
दिल्ली (NCT) | 76.09 रुपये |
नोएडा | 84.70 रुपये |
ग्रेटर नोएडा | 84.70 रुपये |
गाजियाबाद | 84.70 रुपये |
मुजफ्फरनगर | 86.08 रुपये |
मेरठ | 86.08 रुपये |
शामली | 86.08 रुपये |
गुरुग्राम | 83.12 रुपये |
रेवाड़ी | 83.70 रुपये |
करनाल | 84.43 रुपये |
कैथल | 84.43 रुपये |
कानपुर | 88.92 रुपये |
हमीरपुर | 88.92 रुपये |
फतेहपुर | 88.92 रुपये |
अजमेर | 86.94 रुपये |
पाली | 86.94 रुपये |
राजसमंद | 86.94 रुपये |
महोबा | 84.92 रुपये |
बांदा | 84.92 रुपये |
चित्रकूट | 84.92 रुपये |
हापुड़ | 86.70 रुपये |
गौतमबुद्ध नगर | 84.70 रुपये |
सरकार ने हाल ही में गैस की कीमत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. यह कीमत APM के तहत तय होती है. यह गैस की कीमत में अप्रैल 2023 के बाद पहली बढ़ोतरी है. यह फैसला किरीट पारिख समिति की सलाह के अनुसार है. इस समिति ने अप्रैल 2023 से नियम लागू किए थे. इसमें तीसरे साल से 4 फीसदी कीमत बढ़ाने की बात थी. पिछले शुक्रवार तक IGL के शेयर अपनी सबसे ऊंची कीमत से 30 फीसदी नीचे थे. इससे CNG महंगी हो गई है.
Latest Stories

India-Bangladesh Transshipment: भारत ने क्यों रोका बांग्लादेश का व्यापार, चीन-पाकिस्तान से क्या कनेक्शन?

डॉलर के सामने चीन का ‘युआन’ धराशायी, 18 साल के निचले स्तर पर, रुपया डट कर खड़ा

अमेरिका-चीन के टैरिफ वॉर में भारत की चांदी, सस्ते में मिलेंगे फ्रिज, टीवी, स्मार्टफोन; कंपनियां दे रहीं डिस्काउंट
