इन शहरों में मिलेगा IKEA का फर्नीचर, एक क्लिक पर घर बैठे होगी डिलीवरी
अब उत्तर भारत के लोग IKEA का फर्नीचर घर बैठे मंगा सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने उत्तर भारत में ऑनलाइन डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी दिल्ली-एनसीआर, आगरा, जयपुर, कानपुर, लुधियाना और लखनऊ समेत 10 शहरों में डिलीवरी सेवा दे रही है. अब इन शहरों के लोग भी IKEA की बेहतरीन क्वालिटी के फर्नीचर का आनंद उठा सकते हैं.

IKEA: स्वीडन की मशहूर होम फर्निशिंग रिटेलर ब्रांड IKEA ने उत्तर भारत में प्रवेश कर लिया है. अब लोग घर बैठे मनचाहा फर्नीचर ऑर्डर कर सकते हैं और इसे अपने घर तक मंगा सकते हैं. कंपनी 1 मार्च से उत्तर भारत के कई शहरों में ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा दे रही है. अब आप IKEA के 7,000 से अधिक प्रोडक्ट को एक क्लिक पर खरीद सकते हैं. फिलहाल, कंपनी पांच बड़े बाजारों में काम कर रही है. IKEA के हैदराबाद, नवी मुंबई और बेंगलुरु में भव्य स्टोर हैं. इसके अलावा, IKEA बेहतर नींद के लिए नए प्रोडक्ट विकसित करने पर विचार कर रही है, जिससे लोगों को बेहतरीन क्वालिटी वाली नींद मिल सके और नींद संबंधी तनाव को कम किया जा सके.
इन शहरों में शुरू की गई सर्विस
उत्तर भारत के 10 शहरों में IKEA के प्रोडक्ट घर बैठे मंगाए जा सकते हैं. इनमें दिल्ली-एनसीआर, आगरा, प्रयागराज, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी शामिल हैं. ग्राहक IKEA के ऐप या आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं.
नए प्रोडक्ट पर कंपनी का फोकस
IKEA स्वीडन के रेंज इनसाइट्स मैनेजर जैस्पर वुट्स ने Indian Express को बताया कि IKEA ऐसे प्रोडक्ट विकसित करना चाहता है, जो गर्मी और शोर जैसी प्रमुख समस्याओं को कम कर भारतीयों को बेहतर नींद दिलाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि कंपनी तापमान नियंत्रित करने वाली सामग्री और ध्वनिरोधी पर्दे व खिड़कियों के जरिए शोर कम करने के समाधान पर विचार कर रही है.
यह भी पढ़ें: सेबी ने SME IPO के लिए सख्त किए नियम, अगर इतना रहेगा मुनाफा… तभी मिलेगी इश्यू को मंजूरी
30 फीसदी लोग नींद की वजह से तनाव में
वुट्स ने उपभोक्ताओं की नींद की आदतों पर हाल ही में किए गए ग्लोबल IKEA अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, “भारत में हम इस पर काम कर रहे हैं कि तापमान प्रबंधन और ध्वनिरोधी व्यवस्था को और बेहतर कैसे बनाया जाए.” अध्ययन में पाया गया कि सर्वेक्षण में शामिल 71 फीसदी भारतीयों का मानना है कि वे पर्याप्त नींद लेते हैं, लेकिन 30 फीसदी लोगों के लिए नींद तनाव का प्रमुख कारण बनी हुई है.
Latest Stories

अप्रैल-जनवरी के बीच पकड़ी गई 1.95 लाख करोड़ की GST चोरी, जानें- कैसे काम कर रही है टीम

फ्लाइट से घर जाने का मौका, Indigo लाई सेल; 1199 रुपये शुरुआती किराया

जीता भारत, कंगाल हुआ पाक; अब से 100 बार सोचेगा मेजबानी नहीं है बच्चों का खेल
