MS धोनी की बेटी किस स्कूल में पढ़ती है? कितनी है फीस; पढ़ाई के अलावा सिखाई जाती हैं ये चीजें

धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. एमएस के फैंस उनसे जुड़ी हर चीजें जानना चाहते है. ऐसे में आइए आपको एमएस धोनी की बेटी जीवा कहां पढ़ती है और उसकी स्कूल की फीस कितनी है इसके बारे में बताते है.

किस स्कूल में पढ़ती है MS धोनी की बेटी? Image Credit: Money 9

MS Dhoni Daughter Ziva School Fees: एमएस धोनी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. भारतीय क्रिकेट को फर्श से अर्श तक ले जाने में इनका भी अहम योगदान रहा है. धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने भारत को साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई.

आपको बता दें कि वो इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ये तीनों बड़े ICC खिताब जीते. उनके फैंस उनसे जुड़ी हर चीजें जानना चाहते है. ऐसे में आइए आपको एमएस धोनी की बेटी जीवा कहां पढ़ती है और उसकी स्कूल की फीस कितनी है इसके बारे में बताते है.

इस स्कूल में पढ़ती है जीवा

जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था. ईटी के एक रिपोर्ट के मुताबिक जीवा रांची, झारखंड में टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है. रांची धोनी का अपना शहर है. ये स्कूल साल 2008 में अमित बाजला ने शुरू किया था. वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हैं और स्कूल के चेयरमैन हैं. ये स्कूल 65 एकड़ में फैला है और पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और दूसरी चीजों पर भी ध्यान देता है. इसे झारखंड का नंबर वन बोर्डिंग स्कूल कहा जाता है. यहां ऑर्गेनिक खेती और घुड़सवारी जैसे खास प्रोग्राम भी हैं.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

इतनी है फीस

टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में LKG से 12वीं तक पढ़ाई होती है. LKG से 8वीं तक की सालाना फीस लगभग 4.70 लाख रुपये है. वहीं 9वीं से 12वीं तक की फीस करीब 5.10 लाख रुपये सालाना है. इस फीस में किताबें, यूनिफॉर्म और पढ़ाई का सामान शामिल है. धोनी IPL में लंबे समय से CSK के लिए खेल रहे है. पिछला मैच CSK का RCB के साथ था. इस मैच में CSK को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा धोनी को 9 नंबर पर बैटिंग करने को लेकर भी कई बड़े और अहम सवाल खड़े हुए.