WITT 2025 में CEA अनंत नागेश्वरन ने बताया भारत कैसे बनेगा तीसरी बड़ी Economy?

TV9 नेटवर्क के WITT समिट में बोलते हुए हुए देश के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अनंत नागेश्वरन ने WITT के मंच पर बताया कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुका है और जल्द ही यह तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है. भारत सरकार की मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, और डिजिटल इंडिया जैसी पहलें देश को आर्थिक रूप से और मजबूत बना रही हैं. स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत ने 100 से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां तैयार की हैं, जो इसे नवाचार और उद्यमशीलता के हब के रूप में स्थापित कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि पिछले 30 वर्षों में देश की वृद्धि दर 13 गुना बढ़ गई है. हालांकि, यात्रा अभी आधी पूरी हुई है और हमें विकसित राष्ट्र बनने के लिए अभी और आगे जाना है. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता और मौजूदा भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण उच्च विकास दर हासिल करने का प्रयास करते समय भारत को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.