Income Tax पर एक और धमाका करने की तैयारी में मोदी सरकार, जानें क्या है ‘फ्राइडे प्लान’

Income Tax Bill: पूरी तरह नया है और इसे फिर से लिखा गया है, इसमें टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस बजट का उद्देश्य आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है. यह बिल अगले हफ्ते सोमवार को संसद में पेश हो सकता है.

इनकम टैक्स बिल क्या है? Image Credit: Freepik/Canva

Income Tax Bill: बजट 2025 में 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स रिबेट दे कर मिडिल क्लास को चौंकाने वाली मोदी सरकार अब अपने अगले प्लान की ओर बढ़ चुकी है. ये प्लान इनकम टैक्स बिल लाने का है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा. सीतारमण ने बताया कि इनकम टैक्स बिल का थीम ‘ट्रस्ट फर्स्ट, स्क्रूटनी लेटर’ होगा. इस बिल में आधे कानून खत्म कर दिए जाएंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बिल अगले हफ्ते सोमवार को पेश हो सकता है, इससे पहले ये 7 फरवरी यानी शुक्रवार को मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट के पास जाएगा.

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद, यह बिल सोमवार को लोकसभा में पेश किया जा सकता है. चूंकि यह एक वित्त विधेयक यानी फाइनेंस बिल है, इसे केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा, न कि राज्यसभा में. हालांकि, राज्यसभा से इसमें संशोधन की सिफारिश आ सकती है. लेकिन अंतिम निर्णय लोकसभा का ही होगा कि वह इन्हें स्वीकार करें या नहीं.  

क्यों लाया जा रहा है नया इनकम टैक्स बिल?  

यह बिल इसलिए लाया जा रहा है ताकि इससे 1961 के मौजूदा इनकम टैक्स अधिनियम को बदला जाए. इसका उद्देश्य टैक्स सिस्टम को सरल और स्पष्ट बनाना है, नए कानून में:  

बजट के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने कहा था कि सरकार का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को नए टैक्स सिस्टम में लाना है.  

क्या होता है अपडेटेड रिटर्न: बजट के बाद अब ऐसे फाइल होगा ITR, जान लें 4 साल वाला नियम