ये है ट्रंप टैरिफ की असलियत, भारत केवल ’43 प्रोडक्ट्स’ पर लगाता है 52 फीसदी टैक्स- जानें क्या है चीन का हाल?
Trump Tarrif: अमेरिका ने भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है, जिसका मतलब है कि अमेरिका भारत से इंपोर्ट करने वाली चीजों पर उतना ही टैक्स लगाएगा जितना भारत अमेरिकी प्रोडक्ट पर लगाता है. हालांकि, इसका असर कम से कम दिख सकता है, क्योंकि भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट होने वाले केवल 0.1% प्रोडक्ट पर ही 25% से अधिक टैरिफ लगता था.

US Reciprocal Tarrif: अमेरिका ने आधिकारिक रूप से रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा कर दी है. यानी जो जितना टैक्स लगाएगा उस पर अमेरिका उतना ही टैक्स लगाएगा. इसके तहत अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह बदलाव 9 अप्रैल से लागू होगा. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच होने वाले ट्रेड को देखें तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ता दिख रहा. दरअसल UN का ट्रेड डेटा बताता है कि साल 2023 में भारत और चीन में अमेरिकी इंपोर्ट पर 50 फीसदी से ज्यादा टैरिफ केवल 0.3 फीसदी से भी कम इंपोर्ट पर लगा था. यानी अगर भारत में अमेरिका से 1000 प्रोडक्ट इंपोर्ट होते थे तो उनमें से केवल 3 ही प्रोडक्ट पर 50 फीसदी से ज्यादा टैरिफ लगता था बाकी पर कम ही वसूला जाता था और भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले 0.1 फीसदी से भी कम एक्सपोर्ट पर 25 फीसदी से ज्यादा टैरिफ लगता था. तो क्या भारत के केवल 0.1 फीसदी के एक्सपोर्ट पर ही 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा? यानी इसका असर कम दिखेगा? चलिए समझते हैं.
अमेरिका ने 26% ही टैरिफ क्यों लगाया?
रेसिप्रोकल टैरिफ मतलब जो जितना टैरिफ लगाएगा उसपर जवाब में उतना ही टैरिफ लगेगा. अमेरिका के हिसाब से भारत अमेरिकी इंपोर्ट पर 52% टैरिफ लगाता है तो अमेरिका ने भारत के एक्सपोर्ट पर 26% टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने कहा कि, हम बस उसका आधा हिस्सा लागू करेंगे. यह पूरी तरह से बराबरी का टैरिफ नहीं होगा, क्योंकि ऐसा करने से कई देशों के लिए मुश्किल हो जाएगा.” यानी ट्रंप ने भारत पर डिस्काउंटेड टैरिफ लगाया है.
भारत पर क्यों नहीं पड़ेगा बड़ा असर?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में भारत ने अमेरिका से कुल 3,724 तरह के प्रोडक्ट्स इंपोर्ट किए लेकिन उनमें से केवल 43 तरह के प्रोडक्ट्स पर ही 50% से ज्यादा टैरिफ लगाया था, बाकी पर इससे कम ही वसूला गया था. यह टैरिफ केवल 11.4 करोड़ डॉलर के सामान पर लागू हुआ था, जबकि भारत ने अमेरिका से कुल 40 अरब डॉलर का इंपोर्ट किया था.
अब ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब है जितना भारत उसपर टैरिफ लगाएगा उतना ही अमेरिका लगाएगा. डेटा के मुताबिक भारत ने कुल अमेरिकी इंपोर्ट में से केवल 0.28 फीसदी इंपोर्ट पर ही 50% से ज्यादा टैरिफ लगाया है तो इस हिसाब से अमेरिका भी भारत के कुल एक्सपोर्ट में से केवल कुछ हिस्से पर ही 26% टैरिफ वसूलेगा.
ऐसा ही मामला चीन के साथ भी है, तो आंकड़े देख कर यही लगता है कि चीन पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. चीन ने अमेरिका से आने वाले 4,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स में से सिर्फ 2 पर ही 67% टैरिफ लगाया था.
यह भी पढ़ें: Liberation Day: भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया, यहां देखें ट्रंप का पूरा प्लान
अमेरिकी एक्सपोर्ट पर हाई टैरिफ (2023)
कितने पर्सेंट अमेरिकी एक्सपोर्ट पर कितना टैरिफ वसूल रहे थे ये देश:
देश | अमेरिकी एक्सपोर्ट पर हाई टैरिफ | अमेरिका का दावा (टैरिफ) |
---|---|---|
जापान | 1.69% | 46% |
वियतनाम | 0% | 90% |
यूरोपीय संघ | 0.13% | 39% |
चीन | 0.18% | 67% |
भारत | 0.28% | 52% |
Latest Stories

रघुराम राजन बोले- ट्रंप का टैरिफ साबित होगा सेल्फ गोल, बताया भारत पर कितना पड़ेगा असर

डोनाल्ड ट्रंप के दिमाग में कहां से आया टैरिफ का आइडिया, 40 साल पुराना मामला; जापान से कनेक्शन

टैरिफ की चोट से फार्मा को छूट, भारतीय निर्यात के लिए संजीवनी, अमेरिकी नागरिकों को राहत
