अमेरिकी टैरिफ वॉर से भारत को खतरा कम, इकोनॉमी भी रहेगी मजबूत : S&P ग्लोबल रेटिंग्स
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया प्रभावित है. कई देशों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन अमेरिका के इस टैरिफ वॉर का असर भारत पर ज्यादा नहीं पड़ेगा, ये बात खुद एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कही है. इसकी वजह भी बताई गई है. इसके अलावा ग्लोबल एजेंसी ने भारत की इकोनॉमी पर भी अपना अनुमान साझा किया है.

S&P Global Ratings prediction on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुरू किए गए टैरिफ वॉर से जहां पूरी दुनिया हिली हुई है, वहीं भारत पर इसका खतरा कम नजर आ रहा है. ये बात 20 मार्च यानी गुरुवार को S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने कही. रेटिंग एजेंसी ने भारत की इकोनॉमी के भी मजबूत रहने की उम्मीद जताई. हालांकि स्टील और केमिकल सेक्टर पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी है.
S&P ग्लोबल रेटिंग्स के मुताबिक भारत का अमेरिका के साथ सीमित व्यापार होने की वजह से उस पर टैरिफ का खतरा कम है, लेकिन फिर भी कुछ परेशानी हो सकती है. खासकर स्टील और केमिकल सेक्टर में, क्योंकि ट्रेड का रास्ता भारत की ओर मुड़ सकता है. अमेरिका ने एल्युमिनियम और स्टील पर 25% टैरिफ लगाया है, जिसमें भारत का हिस्सा 4.5% है. ये साउथ कोरिया के 4.7% से थोड़ा कम है, जो एशिया-पैसिफिक में सबसे ज्यादा प्रभावित है. भारत का अमेरिका को निर्यात उसकी GDP का सिर्फ 2.3% है, फिर भी भारत का अमेरिका के साथ बढ़ता ट्रेड सरप्लस उसे टैरिफ की चपेट में ला सकता है, क्योंकि अमेरिका अपने ट्रेड पार्टनर्स पर जवाबी टैरिफ लगाने की सोच रहा है. ये बात “टैरिफ हिट अमंग एशिया-पैसिफिक फर्म्स” रिपोर्ट में कही गई है.
टैरिफ का क्यों नहीं पड़ेगा असर?
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टैरिफ का अप्रत्यक्ष असर, जैसे ग्लोबल ग्रोथ में कमी का भारत पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत की GDP में निर्यात का हिस्सा सिर्फ 10% से थोड़ा ज्यादा है. ऐसे में टॉप भारतीय कंपनियां कमाई में थोड़ी-सी कमी को झेल सकती हैं. S&P ने यह भी कहा कि भारत की कंपनियां टैरिफ वॉर के बीच भी फायदे में रहेंगी क्योंकि भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है. इसमें तेजी की वजह इंफ्रास्ट्रक्चर और कंज्यूमर खर्च का बढ़ना है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप बोले भारत के साथ मेरे अच्छे संबंध, लेकिन दोहरा दी धमकी; कहा- बस सिर्फ एक समस्या है…
कैसी रहेगी भारत की इकोनॉमी?
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी के अनुसार भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ FY25 में 6.8% से थोड़ा कम होकर 6.7% रहने का अनुमान है. इसमें 10 बेसिस पॉइंट की गिरावट आ सकती है, इसके बावजूद भारत एशिया-पैसिफिक में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश रहेगा. वहीं FY27 में ग्रोथ 7% तक पहुंच सकती है. महंगाई की बात करें तो FY25 में औसत महंगाई दर 4.6% से घटकर 4.4% रहने की उम्मीद है, लेकिन FY26 में ये फिर 4.6% हो जाएगी. महंगाई कम होने से रिजर्व बैंक Q4FY25 में पॉलिसी रेट 75 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.5% कर सकता है.
Latest Stories

प्राइवेट बैंक नहीं देगा ये मौका! पोस्ट ऑफिस में हैं सेविंग्स अकाउंट तो ऐसे बचा सकते हैं हजारों रुपए

प्रीति जिंटा पर मेहरबान हुआ न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक, लोन पर दी 1.55 करोड़ रुपये की छूट

28 मार्च को बैंक बंद रहेंगे या खुले? जानें 31 मार्च तक छुट्टियों को लेकर क्या है अपडेट
