भारत के इन 10 राज्यों को मिलता है सबसे ज्यादा विदेशी निवेश, महाराष्ट्र टॉप पर
India's Top 10 States (FDI): भारत के लिए विदेशी निवेश एक तरह से बूस्टर डोज का काम करता है लेकिन कुछ ही राज्यों को अच्छा विदेशी निवेश मिल पाता है, आइए जानते हैं ऐसा 10 राज्यों के बारे में...
किसी भी देश में विदेशी निवेश बढ़ने से उस देश के विकास में तेज गति आ जाती है. विदेशी निवेश आने से देश में पूंजी आती है, बिजनेस खुलते हैं, नौकरियां पैदा होती है, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होता है. देश नई टेक्नोलॉजी से लैस होता है. भारत को अप्रेल-जून 2024 में कुल 16 अरब डॉलर का विदेशी निवेश मिला. यहां हम आपको बताएंगे भारत के उन टॉप 10 राज्यों के बारे में जहां सबसे ज्यादा FDI या विदेशी निवेश आता है. इसमें महाराष्ट्र टॉप पर है. चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट.
महाराष्ट्र
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा 70,795 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 31 फीसदी है. साल 2022-23 में महाराष्ट्र को 1,18,422 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
कर्नाटक
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कर्नाटक को 19,059 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 21 फीसदी है. साल 2022-23 में कर्नाटक को 83,628 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
गुजरात
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में गुजरात को 8,508 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 16 फीसदी है. साल 2022-23 में गुजरात को 37,059 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
दिल्ली
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में दिल्ली को 10,788 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 13 फीसदी है. साल 2022-23 में दिल्ली को 60,119 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
तमिलनाडु
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में तमिलनाडु को 8,325 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 5 फीसदी है. साल 2022-23 में तमिलनाडु को 17,247 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
हरियाणा
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में हरियाणा को 5,818 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 4 फीसदी है. साल 2022-23 में हरियाणा को 37,059 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
तेलंगाना
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में तेलंगाना को 9,023 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 3 फीसदी है. साल 2022-23 में तेलंगाना को 10,319 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
झारखंड
सरकार ने झारखंड को लेकर आंकड़े जारी नहीं किए लेकिन वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में झारखंड को विदेशी निवेश को लेकर 8वीं रैंक मिली है जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 1 फीसदी है. साल 2022-23 में झारखंड को 44 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
यह भी पढ़ें: ये शख्स ना होता तो भारत को नहीं मिल पाती वाइन कैपिटल, जानें कहां है वो शहर
राजस्थान
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में राजस्थान को 311 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 1 फीसदी है. साल 2022-23 में राजस्थान को 7,218 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.
उत्तर प्रदेश
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में उत्तर प्रदेश को 370 करोड़ का विदेशी निवेश मिला जो इसी दौरान भारत में आए कुल निवेश का 1 फीसदी है. साल 2022-23 में उत्तर प्रदेश को 3,373 करोड़ का विदेशी निवेश मिला था.