Forex Reserve: लगातार चौथे सप्ताह बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 665 अरब डॉलर पहुंचा
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक डाटा के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. RBI के डाटा के मुताबिक 28 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 665.396 अरब डॉलर हो गया है.

भारत के Forex Reserve में लगातार चौथे सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति पर साप्ताहिक आंकड़े पेश किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक 28 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.596 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इस वृद्धि के साथ भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का आकार बढ़कर 665.396 अरब डॉलर हो गया है. इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार के हिस्से स्वर्ण भंडार में भी वृद्धि हुई है, हालांकि, SDR और IMF रिजर्व में कमी आई है. विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी रुपये की अस्थिरता को कम करने के RBI के हस्तक्षेप की वजह से हुई है.
27, सितंबर 2024 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद लगातार कई सप्ताह तक गिरावट का दौर चला. इसके बाद विदेशी मुद्रा भंडार में उतार-चढ़ाव चल रहा है. फिलहाल, यह लगातार चौथा हफ्ता है जब रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है. 28 मार्च से पहले 21 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 4.529 अरब डॉलर की तेजी आई थी.
कितना बढ़ा FCA
फॉरेक्स रिजर्व के सबसे अहम हिस्से फॉरेन करेंसी एसेट में 28 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान 6.158 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इससे FCA बढ़कर 565.014 अरब डॉलर हो गया है. विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी विदेशी मुद्राओं को डॉलर के संदर्भ में व्यक्त किया जाता है. इनका डॉलर की तुलना में इनके मूल्य उतार-चढ़ाव का असर भी भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ता है.
कितना बढ़ा गोल्ड रिजर्व
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार के हिस्से के तौर पर गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोतरी हुई है. 28 मार्च को खत्म सप्ताह में गोल्ड रिजर्व में 51.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर 77.793 अरब डॉलर पहुंच गया है.
SDR और IMF रिजर्व
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स यानी SDR में 6.5 करोड़ डॉलर की कमी आई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF के साथ भारत के रिजर्व में 28 मार्च को खत्म सप्ताह में 1.6 करोड़ डॉलर की कमी आई है, जिससे यह घटकर 18.176 अरब डॉलर हो गया है.
Latest Stories

Rupay Credit Card पर बढ़ सकती है ट्रांजैक्शन कॉस्ट, NPCI के इस कदम से हुआ असर

अमेरिका-चीन की ट्रेड वॉर का तगड़ा झटका, सोना लुढ़का, चांदी हुई सस्ती; जानिए आज के ताजा भाव

कभी चलाता था साइकिल अब लेम्बोर्गिनी का मालिक; 26 साल के लड़के ने फैंटेसी ऐप से किया कमाल
