IPO से पैसा जुटाने में भारत नंबर 1, NSE पर लिस्ट हुईं एशिया में सबसे ज्यादा कंपनियां
2024 में भले ही भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सिंगल डिजिट में ही रिटर्न दे पाए हों, लेकिन IPO से पैसा जुटाने के मामले में भारत दुनिया में शीर्ष पर रहा है. इसके अलावा NSE पर एशिया में सबसे ज्यादा कंपनियां लिस्ट हुई हैं.
NSE ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग के जरिये कंपनियों ने दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा जुटाया है. NSE के वक्तव्य के मुताबिक 2024 में 268 कंपनियों ने IPO के जरिये (19.5 अरब डॉलर) 1.67 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक यह आंकड़ा दुनिया के किसी एक स्टॉक एक्सचेंजस के जरिये कंपनियों की तरफ से जुटाई गई पूंजी से ज्यादा है.
NSE ने अपने वक्तव्य में बताया कि साल 2024 में कुल 268 कंपनियां आईपीओ लेकर आईं. इनमें से 90 मेनबोर्ड कंपनियां थीं और 178 कंपनियां SME सेक्टर की थीं. भारतीय शेयर बाजार में एक कैलेंडर वर्ष में यह आईपीओ की सबसे बड़ी संख्या है. NSE का कहना है कि इस ट्रैंड से यह पता चलता है कि निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ रहा है.
NSE के चीफ बिजनेस डेपलपमेंट ऑफिसर (सीबीडीओ), श्रीराम कृष्णन ने कहा कि 2024 में आए रिकॉर्ड IPO असल में भारतीय शेयर बाजार की मजूबती को दिखाता हैं. इसके साथ ही यह भी पता चलता है कि भारत में सभी सेक्टरों की कंपनियों ने आगे के लिए अपनी ग्रोथ में कैपिटल मार्केट के महत्व को समझे हुए स्वीकार कर लिया है.
मेनबोर्ड कंपनियों ने जुटाए 1.59 लाख करोड़
इसके साथ ही NSE ने बताया कि 2024 में जो 90 मेनबोर्ड कंपनियों आईपीओ लेकर आईं, उन्होंने भारतीय बाजार से कुल 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए. वहीं, 178 SME कंपनियों ने 7,349 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई.
हुंडई मोटर सबसे बड़ा IPO
NSE ने बताया कि 2024 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का 3.3 अरब डॉलर (27,870 करोड़ रुपये) का IPO भारतीय शेयर बाजार का अब तक का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ रहा.
चीन-जापान से आगे भारत
NSE की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक भारत एशिया में टॉप पर रहा है. आईपीओ की संख्या के लिहाज से NSE जापानी स्टॉक एक्सचेंजों, हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज और चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज से आगे रहा. 2024 में चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज पर जहां 101 कंपनियां लिस्ट हुईं. वहीं, जापान में 93 और हांगकांग में 66 कंपनियां लिस्ट हुईं.
पुंजी जुटाने में दुनिया में अव्वल
पुंजी जुटाने के मामले में भी भारतीय कंपनियों दुनिया में अव्वल रहीं. 2024 में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) के जरिये अमेरिका में लिस्ट हुई कंपनियों में 15.9 अरब डॉलर जुटाए. शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के जरिये लिस्ट हुई कंपनियों ने 8.8 अरब डॉलर जुटाए. पूरी दुनिया में 2024 में 1,145 कंपनियों के आईपीओ आए.
2023 की तुलना में घटी संख्या
पूरी दुनिया में कंपनियों की लिस्टिंग में 2023 की तुलना में 2024 में कमी आई है. 2023 में पूरी दुनिया में 1,271 कंपनियां लिस्ट हुईं. वहीं, 2024 में 1,145 कंपनियां ही लिस्ट हुई हैं.
रजिस्टर्ड इन्वेस्टर 21 करोड़ से ज्यादा हुए
NSE के डाटा के मुताबिक दिसंबर 2024 तक देश में रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की संख्या 21 करोड़ से ज्यादा हो गई है. एनएसई के डाटा के मुताबिक फिलहाल महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ रजिस्टर्ड इन्वेस्टर हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 2.28 करोड़, गुजरात में 1.87 करोड़ और राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल प्रत्येक में 1.2 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड इन्वेस्टर हैं.