India vs Pakistan: ऐसे ही नहीं इंडिया-पाक मैच का दुनिया में क्रेज, 20 साल में हो चुकी है 10,000 करोड़ की कमाई
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों से पिछले 20 सालों में अरबों रुपये की कमाई हुई है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज के इस महामुकाबले में कौन बाजी मारता है.
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर सभी क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं. आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकटों की जबरदस्त मांग रही और मिनटों में ही सभी टिकटें बिक गईं. जब इन दोनों देशों के बीच मुकाबला होता है, तो न केवल खेल जगत बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में दोनों देशों के बीच खेले गए क्रिकेट मैचों से हजारों करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ऐसे में आज के मैच के महत्व को समझते हुए आइए जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबलों से अब तक कितनी इनकम हुई है.
20 सालों में अरबों की कमाई
ET ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के हवाले से बताया है कि, पिछले 20 वर्षों में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों से अनुमानित 10,000 करोड़ रुपये (1.3 बिलियन डॉलर) की कमाई हुई है. इस इनकम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
कुछ ही मिनटों में सभी सीटें बिक गईं. भारी मांग के चलते 1,50,000 से अधिक क्रिकेट प्रशंसक ऑनलाइन कतार में थे, जिससे उन्हें टिकट बुक करने के लिए एक घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा. प्रीमियम कैटेगरी की सारी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं, जिससे यह साफ है कि इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज है.
कब से होगा मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हर मुकाबले पर कूटनीतिक और व्यावसायिक हलकों की खास नजर होती है. अगर बात क्रिकेट की करें तो यह प्रतिद्वंद्विता बेजोड़ है और पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करती है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस दोपहर 2 बजे होगा और मैच की शुरुआत 2:30 बजे से होगी.
यह भी पढ़ें: India vs Pak Match: दुबई में कैसा रहेगा मौसम, कहां जाएगा पारा, जाने पिच रिपोर्ट से लेकर सभी डिटेल
India vs Pakistan: मौसम पूर्वानुमान
रविवार को दुबई में मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को राहत मिलेगी. पूर्वानुमान के मुताबिक, बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, दोपहर के समय तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और हल्के बादल छाए रह सकते हैं.