भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील एक कदम और आगे बढ़ी, दोनों देशों ने रेफरेंस की शर्तों पर किए साइन
India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका ने फरवरी में इस साल के अंत में संपन्न होने वाले व्यापार समझौते के पहले चरण पर काम करने पर सहमति व्यक्त की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत सहित प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के लिए टैरिफ बढ़ोतरी पर 90 दिनों की रोक लगाने का ऐलान किया था.
India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Deal) के पहले फेज के लिए रेफरेंस की शर्तों साइन किए हैं. एक भारतीय ट्रेड अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. भारत और अमेरिका ने फरवरी में इस साल के अंत में संपन्न होने वाले व्यापार समझौते के पहले चरण पर काम करने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसका उद्देश्य 2030 तक 500 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार तक पहुंचना है.
अगले महीने से शुरू होगी वर्चुअल चर्चा
कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने संवाददाताओं को बताया कि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार उदारीकरण का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया है. व्यापार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों देश इस महीने इस डील पर वर्चुअल चर्चा शुरू करेंगे, तथा अगले दौर की आमने-सामने की वार्ता मई के मध्य में होगी.
अमेरिकी कृषि वस्तुओं की बढ़ सकती है आमद
इसके अलावा, अतिरिक्त सचिव एल सत्य श्रीनिवास ने कहा कि अमेरिका पर चीन के टैरिफ से भारत में अमेरिकी कृषि वस्तुओं की आमद बढ़ सकती है. कॉमर्स सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि सरकार ने अभी तक 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ और कुछ सेक्टोरल टैरिफ के निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव का विश्लेषण नहीं किया है. व्यापार पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इसे समझने के लिए हमें यह देखना होगा कि पारस्परिक टैरिफ में छूट मिलेगी या नहीं और विभिन्न देश अमेरिका के साथ किस तरह व्यापार समझौते कर रहे हैं.
भारत टैरिफ में कटौती के लिए तैयार
रॉयटर्स ने पिछले महीने बताया था कि भारत दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार सौदे के पहले चरण में 23 अरब डॉलर मूल्य के आधे से अधिक अमेरिकी आयातों पर टैरिफ में कटौती करने के लिए तैयार है. यह अपने आप में एक बड़ी कटौती होगी और कई साल के बाद ऐसा होगा.
टैरिफ से मिली है राहत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत सहित प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के लिए टैरिफ बढ़ोतरी पर 90 दिनों की रोक लगाने का ऐलान किया था. लेकिन ट्रंप ने चीन को पर टैरिफ बढ़ा दिया. हालांकि, भारत को फिलहाल टैरिफ से राहत मिली है.