अमेरिका को क्या-क्या बेचता है भारत, जानिए 5 साल में कितना हुआ ट्रे़ड
डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद भारत-अमेरिका व्यापार पर टैरिफ बढ़ाने की चर्चा जोरों पर है. ट्रंप ने चीन पर 10% टैरिफ लगाने की बात भी कही है. वित्त वर्ष 2024 में दोनों देशों के बीच $119.72 बिलियन का व्यापार हुआ, जिसमें भारत को फायदा हुआ है.
India-USA trade :अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि वे भारत के साथ होने वाले ट्रेड पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं. ट्रंप ने अपनी चुनावी रैलियों में इसका संकेत दिया था और हाल ही में दिए गए एक बयान में चीन पर 10% टैरिफ लगाने की बात भी की है. अमेरिका भारत के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर में से एक है. दोनों देशों के बीच वित्त वर्ष 2024 में 119.72 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ था. हालांकि, भारत अमेरिका के साथ ट्रेड में हमेशा फायदे में रहा है. इसके अलावा, भारत को अमेरिका से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (MFN) का दर्जा भी प्राप्त है, जो भारत को ट्रेडिंग संबंधों में अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है.
भारत का अमेरिका के साथ ट्रेड (2018-2023)
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड में हाल के वर्षों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है, जिसमें एक्सपोर्ट और इंपोर्ट दोनों में बढ़ोतरी हुई है. यहां वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2018-19 से लेकर 2022-23 तक भारत का अमेरिका के साथ ट्रेड का डाटा दिया गया है.
- 2018-19: एक्सपोर्ट और बढ़कर $52.41 बिलियन हो गया, और इंपोर्ट $35.55 बिलियन तक बढ़ा, जिससे कुल ट्रेड $87.96 बिलियन हो गया.
- 2019-20: एक्सपोर्ट $53.09 बिलियन था, और इंपोर्ट $35.82 बिलियन था, कुल ट्रेड $88.91 बिलियन तक पहुंचा.
- 2020-21: एक्सपोर्ट घटकर $51.62 बिलियन हो गया, और इंपोर्ट $28.89 बिलियन हो गया, जिससे कुल ट्रेड $80.51 बिलियन रहा.
- 2021-22: एक्सपोर्ट $76.17 बिलियन तक बढ़ा, जबकि इंपोर्ट $43.31 बिलियन हो गया, जिससे कुल ट्रेड $119.48 बिलियन हुआ.
- 2022-23: एक्सपोर्ट $78.54 बिलियन तक पहुंचा, और इंपोर्ट बढ़कर $50.24 बिलियन हो गया, जिससे कुल ट्रेड $128.78 बिलियन रहा.
इस अवधि में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट दोनों में बढ़ोतरी देखी गई, खासकर 2019-20 के बाद, जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक रिश्तों के मजबूत होने को दिखाता है. कुल ट्रेड 2014-15 में $64.66 बिलियन से बढ़कर 2022-23 में $128.78 बिलियन हो गया.
IBEF की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने अमेरिका को FY24 में इन वस्तुओं का निर्यात किया है.
- भारत ने वित्त वर्ष 2024 में अमेरिका को कुल 7,346 सामानों का निर्यात किया.
- इस दौरान अमेरिका को भारत का कुल निर्यात 77.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें –हंगामे के बीच कल्याण ज्वेलर्स ने कैटरीना को उतारा, क्या इस ad से बदलेगा माहौल?
प्रमुख निर्यात सामान और उनकी कीमतें (वित्त वर्ष 2024)
- इंजीनियरिंग गुड्स: 17.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर
- इलेक्ट्रॉनिक सामान: 10.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर
- रत्न और आभूषण: 9.90 बिलियन अमेरिकी डॉलर
- मेडिकल और जेनेरिक प्रोड्क्ट: 8.72 बिलियन अमेरिकी डॉलर
- पेट्रोलियम प्रोडक्ट : 5.83 बिलियन अमेरिकी डॉलर
- कपड़े (आरएमजी कपास): 4.71 बिलियन अमेरिकी डॉलर
वित्त वर्ष 2024 में भारत ने अमेरिका से 5,749 वस्तुओं का आयात किया. कुल आयात 40.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया.
प्रमुख आयात वस्तुएं:
- खनिज ईंधन और तेल: 12.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर
- मोती, कीमती और अर्ध-कीमती पत्थर: 5.16 बिलियन अमेरिकी डॉलर
- परमाणु रिएक्टर, बॉयलर और मशीनरी: 3.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर
- इलेक्ट्रीक मशीनरी* 2.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर