पाकिस्तान के पास कितना है सोना, कितना कमाते हैं लोग; जानें भारत से कितना पीछे है पड़ोसी मुल्क

भारत और पाकिस्तान दोनों 1947 में आजाद हुए, लेकिन आज भारत आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान से कई गुना आगे निकल चुका है. GDP, विदेशी मुद्रा भंडार, प्रति व्यक्ति आय, महंगाई दर और बिजली की खपत जैसे अहम आंकड़ों में भारत की स्थिति बेहद मजबूत है. इसके साथ ही जानें कि दोनों देशों के पास कितना सोना है.

भारत बनाम पाकिस्तान अर्थव्यवस्था Image Credit: money9live.com

India vs Pakistan Economy: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कार्रवाइयां कीं. भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित करने सहित कई कठोर निर्णय लिए. जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ फैसले लिए हैं. मौजूदा परिस्थितियों में भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश 1947 में आजाद हुए थे, लेकिन सात दशकों के बाद दोनों की अर्थव्यवस्थाओं में जमीन-आसमान का अंतर साफ देखा जा सकता है. वर्ल्ड बैंक और हालिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों के अनुसार भारत आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान से कई गुना आगे निकल चुका है चाहे वह GDP हो या विदेशी मुद्रा भंडार का मामला.

GDP: भारत 10 गुना आगे

भारत की अर्थव्यवस्था इस समय 4.19 ट्रिलियन डॉलर की है, जबकि पाकिस्तान की GDP केवल 375 बिलियन डॉलर पर सिमटी हुई है. यानी भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से करीब 10 गुना बड़ी है. वहीं भारत के पास 677 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है, जबकि पाकिस्तान के पास मात्र 15.5 बिलियन डॉलर.

प्रति व्यक्ति आय में भी भारत आगे

2025 के अनुमानों के अनुसार, भारत की प्रति व्यक्ति आय 2,880 डॉलर है, जबकि पाकिस्तान की केवल 1,590 डॉलर.
महंगाई की बात करें तो पाकिस्तान में औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 12 फीसदी है, जबकि भारत में यह 5.5 फीसदी है. यानी पाकिस्तान में महंगाई भारत की तुलना में अधिक है.

पैरामीटरभारतपाकिस्तान
जीडीपी 4.19 ट्रिलियन डॉलर375 अरब डॉलर
विदेशी मुद्रा भंडार677 अरब डॉलर15.5 अरब डॉलर
प्रति व्यक्ति जीडीपी 2,880 डॉलर1,590 डॉलर
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 5.5 फीसदी12 फीसदी

पीछे रहने के बावजूद आगे निकला भारत

1960 में भारत की प्रति व्यक्ति आय 84.9 डॉलर थी और पाकिस्तान की 80 डॉलर. 1970 (भारत: 114.4 डॉलर, पाकिस्तान: 166.7 डॉलर) और 1980 (भारत: 271.1 डॉलर, पाकिस्तान: 287.4 डॉलर) में पाकिस्तान इस पैमाने पर भारत से आगे रहा. 1990 में भारत ने फिर बढ़त बनाई, लेकिन 2000 में (भारत: 442 डॉलर, पाकिस्तान: 642 डॉलर) पाकिस्तान फिर आगे निकल गया. हालांकि 2000 के बाद भारत लगातार आगे बढ़ता गया और पाकिस्तान पीछे होता गया. 2025 में भारत की अनुमानित प्रति व्यक्ति आय 2,880 डॉलर, जबकि पाकिस्तान की 1,590 डॉलर रह गई है.

वर्षभारत (डॉलर में)पाकिस्तान (डॉलर में)
196084.980
1970114.4166.7
1980271.1287.4
1990371.5344.5
2000442642
20081067942
20101347987
202019071278
202528801590

बिजली की खपत में भी भारत आगे

बिजली की प्रति व्यक्ति खपत के आंकड़े भी भारत की बढ़त को दर्शाते हैं.

  • 2024 में भारत की खपत: 1,395 kWh प्रति व्यक्ति
  • पाकिस्तान की खपत: 690 kWh प्रति व्यक्ति
वर्षभारत (kWh)पाकिस्तान (kWh)
1990290257
2000385333
2010630398
2020901518
20241395690

सेना पर कौन करता है ज्यादा खर्च

हालांकि भारत की GDP पाकिस्तान के मुकाबले कहीं बड़ी है, लेकिन सेना पर खर्च के प्रतिशत के मामले में पाकिस्तान आगे रहा है. 1960 से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पाकिस्तान ने कई वर्षों तक अपनी GDP का अधिक हिस्सा रक्षा क्षेत्र में खर्च किया है.

वर्षभारत (%)पाकिस्तान (%)
19602.1 4.3
19703.26.2
19803.15.5
19903.16.5
20002.94.2
20102.93.1
20202.83.5
20252.02.3
सोर्स- वर्ल्ड बैंक

यह भी पढ़ें: भारत की सख्ती से तिलमिलाया पाक, बोला- एयरस्पेस बंद, द्विपक्षीय समझौते रद्द, सिंधु पर एक्शन युद्ध जैसा

कितना है दोनों देशों के पास सोना

ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स के अनुसार, पाकिस्तान के पास 64.74 टन सोना है. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, भारत के पास 840.76 टन सोना है, जो पाकिस्तान के मुकाबले कई गुना अधिक है.