घुटने पर आ गया मालदीव! इंडियन कपल्स ने ऐसा दिया झटका

ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म मेकमाईट्रिप की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड अब भारतीय न्यूली मैरिड कपल की पहली पसंद बन गया है. मेकमाईट्रिप की पिछले साल की रैंकिंग में मालदीव सबसे ऊपर था. इस साल भारतीय कपल्स ने मालदीव को झटका दे दिया है.

थाईलैंड बना पहली पसंद Image Credit: Image By Freepik

भारत में लोग छुट्टियां मनाने विदेश जाते हैं. शादियों के बाद हनीमून के लिए भी न्यूली मैरिड कपल विदेश जाते हैं. अभी तक तो भारत के लोग खासकर के न्यूली मैरिड कपल के मालदीव पहली पसंद हुआ करता है, लेकिन हाल ही में जारी ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म मेकमाईट्रिप की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड अब भारतीय न्यूली मैरिड कपल की पहली पसंद बन गया है. भारतीय कपल्स ने मालदीव को झटका दे दिया है. क्योंकि मालदीव की जीडीपी का एक प्रमुख हिस्सा पर्यटकों से आता है. रिपोर्ट को पिछले साल अक्टूबर से इस साल सितंबर के बीच बुक किए गए हनीमून पैकेज के आधार पर तैयार किया गया है.

मेकमाईट्रिप ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. बुधवार को इस प्लेटफॉर्म ने हनीमून पैकेज पर विदेश जाने वाले भारतीयों से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की, इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अब भारतीय न्यूली मैरिड कपल थाईलैंड ज्यादा जा रहें. वहीं, पहले मालदीव नवविवाहितों का पसंदीदा देश हुआ करता था.

मालदीव की बुकिंग में गिरावट

ट्रैवल एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हनीमून पैकेज की बुकिंग में सालाना 16.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, विश्व के अन्य देश जैसे इंडोनेशिया, मॉरीशस और वियतनाम जाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी आई है. मेक माई ट्रिप की हाउ इंडिया ट्रैवल्स फॉर हनीमून हर साल हनीमून पैकेज पर विदेश जाने वाले लोगों को लेकर के आंकड़े जारी करती है.

थाइलैंड से पिछड़ा मालदीव

मेकमाईट्रिप की पिछले साल की रैंकिंग में मालदीव सबसे ऊपर था. वहां लोग सबसे ज्यादा जाते थे. मगर इस साल उसकी रैंकिंग में गिरावट आई है. मालदीव को थाईलैंड ने पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड जाने वाले नवविवाहितों  की संख्या है में 5.2 फीसदी सालाना बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अगर देश के भीतर के हनीमून गंतव्य की बात करें तो अंडमान ने केरल को पीछे छोड़ दिया है. अंडमान के लिए हनीमून पैकेज बुकिंग सालाना आधार पर 6.9 फीसदी बढ़ी है.

कश्मीर, गोवा और हिमाचल के आंकड़े

मेकमाईट्रिप के डेटा के मुताबिक, कश्मीर में बुकिंग में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, गोवा जाने वाले कपल की संख्या में ज्यादा फर्क नहीं आया है. हिमाचल प्रदेश में हनीमून पैकेज बुकिंग में चार फीसदी की गिरावट देखी गई है. कंपनी के सीईओ ने कहा कि हनीमून पैकेज की बुकिंग समय के हिसाब से कम ज्यादा होती रहती है. जैसे-जैसे देश में शादियों का सीजन आता है. वैसे-वैसे पैकेज बुकिंग में भी बढ़ोतरी देखी जाती है.