Gold: भारतीयों के पास इतना सोना कि उनकी संपत्ति में आया 64 लाख करोड़ का उछाल
Gold: भारत में सोना खरीदना इसकी परंपरा का हिस्सा है, तो इस परंपरा की वजह से अब तक भारतीय परिवारों के पास कितना सोना जमा हो गया है. एक रिसर्च एनालिस्ट के अनुसार दुनिया की दस सबसे बड़ी केंद्रीय बैंकों के पास जमा सोने से भी ज्यादा भारतीय परिवारों के पास सोने का भंडार है. चलिए जानते हैं कितना है?

Gold: दुनिया भले ही सोने को सुरक्षित निवेश माने लेकिन भारत में सोना खरीदना इसकी संस्कृति का हिस्सा है और संस्कृति की वजह से भारत में आज कितना सोना जमा हो गया है तो पता चलेगा कि आंकड़े चौंकाने वाले हैं. आज भारतीय परिवारों के पास करीब 25,000 टन सोना है. इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ सकते हैं. अगर 10 ग्राम सोना 90 हजार का है तो 25 हजार टन सोना 225 लाख करोड़ का होगा. सोने की वजह से लोगों की संपत्तियों में इजाफा हुआ है. चलिए जानते हैं कितना?
संपत्ति में 750 अरब डॉलर का उछाल
सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट एके मंधन ने अपने एक ट्वीट में बताया कि सिर्फ एक साल में ही भारतीय परिवारों की कुल संपत्ति में 750 अरब डॉलर की बढ़ोतरी सिर्फ सोने के कारण हुई है.
एक्स पर उन्होंने बताया कि भारत के प्राइवेट गोल्ड रिजर्व 25,000 टन का कुल मूल्य दुनिया के 10 सबसे बड़े केंद्रीय बैंकों के गोल्ड रिजर्व से भी बड़ा है. इसका मतलब अगर अमेरिका, जर्मनी, चीन (के केंद्रीय बैंक) और यहां तक कि भारतीय रिजर्व बैंक के गोल्ड रिजर्व को मिला दें तो भारतीय परिवारों के पास इनसे भी ज्यादा सोना है.
2024 में कितना सोना था
सितंबर 2024 में जब सोने की कीमत 75,549 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी, तब भारतीय परिवारों के पास जो सोना रखा था उसकी कुल कीमत करीब 188.9 लाख करोड़ रुपये थी जो जो अब धीरे-धीरे 220 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच रही है.
मंधन ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. अप्रैल 2024 में जहां सोने की कीमत 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं मार्च 2025 तक यह बढ़कर 92,150 रुपये हो गई है, यानी 35% की वृद्धि.
यह भी पढ़ें: Gold Rate: हफ्तेभर में 1400 रुपये महंगा हो गया सोना, चांदी भी उछली; जानें वजह
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर भारतीय परिवारों की संपत्ति पर दिखा. सिर्फ 9 महीनों में भारतीय परिवारों की कुल संपत्ति में 400 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, और पूरे साल में यह आंकड़ा 750 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.
गोल्ड इंपोर्ट से होता है नुकसान
उन्होंने आगे बताया कि, हालांकि सोने को इंपोर्ट करने से भारत का व्यापार घाटा बढ़ाता है, फिर भी यह भारतीय परिवारों की संपत्ति का महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है. भारत, चीन के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है, और भारत का केंद्रीय बैंक भी अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ा रहा है.
Latest Stories

मार्च में हर दिन UPI से हुए औसतन 79,903 पेमेंट, बन गया 24.77 लाख करोड़ के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड

इस राज्य में महंगा हुआ डीजल, सरकार ने बढ़ाया टैक्स, जानें- कितने रुपये लीटर पर पहुंचा रेट

भारत में डबल होगा iPhone का उत्पादन, Foxconn ने किया 276 करोड़ रुपये का निवेश

शुरू हुआ AI का आतंक! Zomato ने की 600 लोगों की छंटनी, 1 साल पहले किया था हायर



