कौन है केवन पारिख, जो बने Apple के CFO, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

भारतीय मूल के केवन पारिख, 1 जनवरी 2025 को Apple Inc. के Chief Financial Officer (CFO) बने. उन्होंने लुका माएस्ट्रि की जगह ली है. पारिख ने 2013 में Apple जॉइन किया था और कंपनी के वित्तीय योजनाओं, उत्पाद विकास, और विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

भारतीय मूल के केवन पारिख ने 1 जनवारी 2025 को Apple Inc.चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का पद(CFO) संभाला. Image Credit:

भारतीय मूल के केवन पारिख ने 1 जनवारी 2025 को Apple Inc.चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का पद(CFO) संभाला.
उन्होंने पिछले 11 से कंपनी से जुडे लुका माएस्ट्रि (Luca Maestri)की जगह ली है. इससे पहले भी वह Apple में फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के वॉयस प्रेशिडेंट के रूप में का कर चुके हैं. पारिख में अपने पेशेवर करियर मे की महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है जिसमें फाइनेंशिल प्लानिंग , निवेश और मार्केट रिसर्च शामिल हैं.

₹8.57 करोड़ सैलरी पाएंगे

केवन पारिख को Apple Inc. के CFO के रूप में सालाना $1 मिलियन (लगभग ₹8.57 करोड़) सैलरी मिलने की संभावना है. उनका नियुक्ति अगस्त 2024 में हुई थी. Apple Inc. ने बताया कि “केवन पारिख की सालाना सैलरी 1 जनवरी 2025 से $1 मिलियन कर दी गई है. इसके साथ ही, उन्हें 2025 के लिए Apple Inc. के Executive Cash Incentive Plan में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जो उनके बेस सैलरी का 175% तक हो सकता है, उनके द्वारा निभाए गए कार्यों के आधार पर.

2013 में Apple जुडें

केवन पारिख ने 2013 में Apple जॉइन किया था. Apple में शामिल होने के बाद, उन्होंने कंपनी के वित्तीय और बिजनेस प्लानिंग को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में भी योगदान दिया. Apple में फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के उपाध्यक्ष के रूप में काम करने के अलावा, उन्होंने कंपनी के वर्ल्डवाइड फाइनेंस सपोर्ट के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया. इन भूमिकाओं में रहते हुए, उन्होंने इंजीनियरिंग, iTunes, मार्केटिंग, रिटेल और बिक्री जैसे विभिन्न सेक्टर में काम किया है.

कहां से की है पढ़ाई

केवन पारिख ने Thomson Reuters और General Motors में भी काम किया है, जहां उनका मुख्य ध्यान यूरोप और एशिया के क्षेत्रों पर था.उन्होंने अपनी पढ़ाई मिशिगन और शिकागो से की. केवन पारिख ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री प्राप्त की और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से एमबीए किया है. उनके पास प्रमुख कंपनियों में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जहां उन्होंने ग्लोबल फाइनेंस टीमों का नेतृत्व किया.